सुराकछार मेन माइंस के स्टोर वर्कशाप से चोरी हुआ कबाड़ जप्त- भारत संपर्क

0

सुराकछार मेन माइंस के स्टोर वर्कशाप से चोरी हुआ कबाड़ जप्त

 

कोरबा। कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने कबाड़ के अवैध कारोबार पर कार्रवाई में एसईसीएल सुराकछार मेन माइंस से चोरी हुई विभिन्न साइज के लोहे की पाइप को बरामद किया है।खदान के सुरक्षा प्रभारी रोशन कुमार चौहान ने कोतवाली थाना पहुंचकर जब्त पाइप की पहचान एसईसीएल सुराकछार मेन माइंस के स्टोर वर्कशाप के पास खुले जगह से चोरी हुई सामान के रूप में की है। इसके बाद बांकीमोंगरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया है। दो दिन पूर्व कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने राताखार में संचालित कबाड़ के अवैध कारोबार पर छापा मारा और माजदा वाहन में लोड 5 टन कबाड़ को जब्त किया।जिसमें विभिन्न साईज के लोहे के पाइप थे। एसईसीएल सुराकछार परियोजना के सुरक्षा प्रभारी चौहान कोतवाली थाना पहुंचकर लगभग 2 टन वजनी लोहे के पाइप की पहचान सुराकछार खदान के स्टोर वर्कशॉप के पास खुले जगह से चोरी हुई सामान के रूप में की। इसके बाद बांकीमोंगरा थाना पहुंचकर सुरक्षा प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 7-8 जुलाई की मध्य रात चोरों ने उक्त लोहे की पाइप चोरी की थी। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपए है। सुरक्षा प्रभारी के बयान के आधार पर मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश, 30 लोगों की मौत, 80000 लोगों ने छोड़ा घर – भारत संपर्क| पाकिस्तान में दिलीप कुमार-राज कपूर के पुश्तैनी घर में बन रहा म्यूजियम, काम शुरू,… – भारत संपर्क| लैलूंगा में महिला की निर्मम हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार, रंजिश बनी हत्या का कारण – भारत संपर्क न्यूज़ …| शुभमन गिल बनेंगे नंबर-1, एक-साथ पीछे छूट जाएंगे रोहित-विराट और पंत! – भारत संपर्क| Viral: नींबू खाते ही गधे का हुआ ऐसा हाल, वीडियो देख छूट गई सबकी हंसी!