Raigarh: जैन संघटना की महिला ईकाई ने कोतरा मीडिल स्कूल में बच्चों…- भारत संपर्क

0
Raigarh: जैन संघटना की महिला ईकाई ने कोतरा मीडिल स्कूल में बच्चों…- भारत संपर्क

रायगढ़ । जैन संघटना की महिला ईकाई मानव सेवा व जीवसेवा के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने के क्षेत्र में भी अपना योगदान कर रही है। इसी कड़ी में महिलाएं ग्राम कोतरा के मिडिल स्कूल पहुँची। स्कूल परिवार ने उनका आत्मीय स्वागत किया। जैन संघटना की महिलाओं ने स्कूली बच्चों से मिलकर उन्हें शिक्षा हेतु प्रेरित किया। साथ ही कक्षा छठवीं से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी बच्चों को दो-दो कॉपी, पेन, बिस्किट व फल आदि उपहार स्वरूप भेंट किया।

इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना की ओर से श्वेता शाह, वर्षा मेहता, आरती जैन, भारती मेहता, खुश्बू सेठिया, भावना सेठिया, जयंती सेठिया और विजय सेठिया उपस्थित रही। इन्होंने स्कूल के प्राचार्य एवं पूरे स्कूल स्टाफ की सहयोग हेतु सराहना की तथा बच्चों के बीच हुये अनुभव को बेहद आत्म-सन्तोषकारक बतलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Asia Cup 2025 Points Table: सुपर-4 में पहुंचीं ये चार टीमें, जानें पॉइंट्स … – भारत संपर्क| *breaking news:- सचिव पर लगाए गए आरोपों में नया मोड़, पत्नी ने ही पति को…- भारत संपर्क| अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर भाजपा पहुंची थाने, लिखित शिकायत कर एफआईआर की मांग – भारत संपर्क न्यूज़ …| डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क| आबकारी मंत्री बनते ही लोगों में जागरूकता, कलेक्टर व एसपी को…- भारत संपर्क