छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ की हुई बैठक- भारत संपर्क

0

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ की हुई बैठक

कोरबा। छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ उत्पादन पूर्व एवं वितरण इकाई की कार्यकारिणी बैठक संघ कार्यालय आवास ओसी/64 में रखी गई थी। जल भराव होने के कारण बैठक टाप इन टाउन के सामने आरोग्य अमृत तुल्य के पास आहुत हुई। बैठक की अध्यक्षता सत्य प्रकाश गांधी गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि जी पी राजवाड़े उपस्थित रहे। बैठक का क्रियान्वयन कर रहे कोरबा वृत्त के सचिव एवं प्रदेश मंत्री यशवन्त राठौर ने उत्पादन पूर्व इकाई के सदस्यों से वहां की समस्यायों के बारे में अवगत कराने का निवेदन किया। जिस पर सभी ने आवासीय कालोनी में अवैध कब्जाधारियों से कब्जा मुक्त कराकर कर्मचारी वर्ग को आवास आवंटित कराने, कालोनी का सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बाउंड्री वॉल कराने, नवीन कार्यालय आंबटित कराने तथा कालोनी में स्ट्रीट लाइट की उचित व्यवस्था कराने संबंधी पत्र तैयार कर कार्यपालक निदेशक से कार्यवाही हेतु चर्चा करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सभी ने भारतीय मजदूर संघ के 70 वें वर्ष के उपलक्ष्य में 23 जुलाई को स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने तथा वर्ष 2024 की सदस्यता अभियान को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई। कर्मचारी समस्याओं का समाधान कराने तथा वितरण इकाई के नई कार्यकारिणी के गठन संबंधी चर्चा की गई। आभार प्रदर्शन श्री गुप्ता ने किया। इस दौरान उत्पादन इकाई के वरिष्ठ लोचन दास, सचिव संदीप राठौर, भारतीय मजदूर संघ की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पूर्णिमा साहू, गजेन्द्र कौशिक, सतीश साहू तथा छत्रपाल सिंह राठौर उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fitness: सिर्फ डंबल से कर सकते हैं फुल बॉडी वर्कआउट, यहां जानें कैसे| भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क