Raigarh News: मादा हाथी ने बच्चे को दिया जन्म…एक दर्जन से अधिक…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: मादा हाथी ने बच्चे को दिया जन्म…एक दर्जन से अधिक…- भारत संपर्क
filephoto

रायगढ़। रायगढ़ जिले के जंगलों में बीते कई सालों से जंगली हाथियों का विचरण है। ऐसे में आज की स्थिति में कई ऐसे है जहां हाथियों से गांव के ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है। इन दिनों रायगढ़ वन परिक्षेत्र के खरसिया वन परिक्षेत्र के झीटीपाली गांव में मादा हाथी के द्वारा एक बच्चे को जन्म देने के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। इस क्षेत्र में सुबह व शाम हाथी के चिंघाड से गांव के ग्रामीण सहमे हुए हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झीटीपाली में बीत सप्ताह भर से अधिक पहले एक मादा हाथी ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जिसके बाद से इस क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। गांव के ग्रामीणों का कहना था कि इससे पहले जंगली हाथी कभी कभार उनके गांव में आते थे पिछले सप्ताह भर पहले मादा हाथी के द्वारा उनके क्षेत्र में एक हाथी के बच्चे को जन्म देने के बाद सुबह व शाम गांव में हाथी के चिंघाड से पूरा क्षेत्र गूंजने लगा है। यहां तक की झीटीपाली सहित आसपास के एक दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीण इस मार्ग से गुजरने से भी डरने लगे हैं।
खरसिया क्षेत्र के गांव में मादा हाथी के द्वारा एक बच्चे को जन्म देने के बाद से वन विभाग के कर्मचारी भी लगातार हाथियों के मूवमेंट पर नजर बनाये हुए हैं और गांव के ग्रामीणों को इस क्षेत्र से आवागमन करने के दौरान सावधानी बरतने की अपील भी की जाती है।

Previous articleRaigarh News: रोड किनारे खड़ी हाइवा से बैटरी चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा…
Next articleRaigarh News: तीन अगस्त से श्री शनि देव रुद्राभिषेक महोत्सव का भव्य आयोजन…महोत्सव की तैयारी में जुटे श्रद्धालुगण
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

शिव के नाम पर नशा अपराध है-पीतांबरा पीठाधीश्वर आचार्य डॉ….- भारत संपर्क| इंग्लैंड में टीम इंडिया के साथ वैभव सूर्यवंशी, 5 तस्वीरों के साथ दिया ये बड… – भारत संपर्क| Moto G86 Power 5G: बैटरी भी तगड़ी और कैमरा भी कमाल, धमाल मचाने को तैयार है ये… – भारत संपर्क| *सड़क निर्माण की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा -…- भारत संपर्क| 1000 करोड़ी एक्टर के साथ रोहित शेट्टी शूट करेंगे 5 बड़े एक्शन सीक्वेंस! अगले साल… – भारत संपर्क