केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का कर्मचारी संगठनों ने किया…- भारत संपर्क

0
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का कर्मचारी संगठनों ने किया…- भारत संपर्क

बिलासपुर,  छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6424 जिला शाखा बिलासपुर के द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू का अभिनंदन खेल परिसर सरकंडा में किया गया । उनके बिलासपुर जिले से प्रथम केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त किया गया।

श्री तोखन साहू के मंत्री बनने पर कर्मचारी जगत में हर्ष व्याप्त है। साथ ही छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ के द्वारा भी शाल,श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया । साथ ही केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री भारत सरकार का अभिनंदन करने के लिए समय उपलब्ध कराने मंत्री महोदय जी से आग्रह किया गया। जिस पर माननीय मंत्री ने शीघ्र महिला बाल विकास मंत्री से मिलवाने का ठोस आश्वासन दिया ।इस अवसर पर संगठन के देवेन्द्र पटेल अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के कार्यकारिणी सदस्य एवं छत्तीसगढ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय संरक्षक, आर.पी. शर्मा जिला संरक्षक चंद्रशेखर पांडेय जिला अध्यक्ष, हेमलता भारद्वाज प्रांतीय अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी सहायिका संघ, कौशल कौशिक, अश्वनी तिवारी, प्रमोद भारद्वाज, डी आर श्रीवास , अश्विनी क्षत्रिय,आलोक सिंह क्षत्रिय कुलदीप टंडन, राम मूरत कौशिक, शिवचरण साहू विनोद शर्मा, सुरेंद्र दुबे, रश्मि ध्रुव, सुषमा वालिया, अर्पणा चौधरी, श्रद्धा कौशिक उर्मिला कौशिक, कुंती बाई श्रीवास, यशोदा चेलकर, रुक्मणी मानिकपुरी, गुलाब गेंदले, अजय मालवीय ,चंद्रकांत, वेदमती साहू, नरेंद्र पाठक,भरत लाल मार्को, उर्मिला कौशिक ,एस डी भारद्वाज , लाल चंद साहू, ममता भार्गव,किरण,रामराखी,छनना लहरे सहित कर्मचारी साथी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fitness: सिर्फ डंबल से कर सकते हैं फुल बॉडी वर्कआउट, यहां जानें कैसे| भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क