Raigarh News: दिव्य शक्ति द्वारा चलाए जा रहे नि शुल्क मोटर…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: दिव्य शक्ति द्वारा चलाए जा रहे नि शुल्क मोटर…- भारत संपर्क

रायगढ़। रायगढ़ में ख्याति प्राप्त समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति रायगढ़ द्वारा पूरे साल हर महीने 8-10 लड़कों को निशुल्क ट्रेनिंग दिलवाई जा रही है, इस अभियान में अभी तक 245 लड़को को ट्रेनिंग दी जा चुकी है और इनमें से ज़्यादातर लडके ड्राइवर की नौकरी करके अपने पूरे परिवार का जीवन यापन और भी अच्छी तरह कर पा रहे हैं
जून महीने में आठ लड़कों की नि शुल्क कार ट्रेनिंग पूरी हुई जिसमें बिन्दु सागर सिदार -चांदमारी, लेखराम सोनी – गोडिहारी , राजू यादव – राजीव नगर , नितेश चौहान दरोग़ा पारा , दीपेश ठॉनडाई केलो बिहार , संतोष साव बरलिया, जगदीश साव सेठी नगर , मयंक जायसवाल जोन्गरा रायगढ़ ही नहीं वरन आस पास के कई गांवों के युवकों ने प्रशिक्षण लिया , ट्रेनिंग लेकर युवक पूरी तरह आश्वस्त और आत्मविश्वास से सराबोर दिखें कि वे गाड़ी अच्छे से चला सकते हैं

कार्यक्रम में अतिथियों अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट रायगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल जी एवं वर्तमान अध्यक्ष श्री सुशील मित्तल जी के द्वारा छठवें बैच के सभी युवा चालकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए सातवें बैच के युवकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । साथ ही युवकों को अपने जोशीले अंदाज़ में कई अच्छी जानकारियाँ भी दी कि लोगों की अपने ड्राइवर से क्या उम्मीदें रहती हैं और ड्राइवर को मालिक के साथ कैसा व्यवहार रखना चाहिए , साथ ही दिव्य शक्ति के कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से सराहना भी किया

इस अवसर पर दिव्य शक्ति संस्था की अध्यक्ष कविता बेरीवाल सहित संगीता अग्रवाल ,सपना अग्रवाल , पायल अग्रवाल ,वीना जांगड़ा ,मधु श्रीवास्तव , स्मिता सिंघल , शीला अग्रवाल एवं मधु अग्रवाल सम्मिलित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*केंद्रीय महिला एव बाल विकास मंत्री से मिली राज्य महिला आयोग की सदस्य…- भारत संपर्क| क्या शहबाज-मुनीर दुनिया को धकेल रहा परमाणु युद्ध की ओर, एटम विहीन पाकिस्तान की उठी… – भारत संपर्क| Asia Cup 2025 Points Table: सुपर-4 में पहुंचीं ये चार टीमें, जानें पॉइंट्स … – भारत संपर्क| *breaking news:- सचिव पर लगाए गए आरोपों में नया मोड़, पत्नी ने ही पति को…- भारत संपर्क| अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर भाजपा पहुंची थाने, लिखित शिकायत कर एफआईआर की मांग – भारत संपर्क न्यूज़ …