Raigarh News: महिला क्रिकेट में मिली शानदार सफलता…3 खिलाड़ी का…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: महिला क्रिकेट में मिली शानदार सफलता…3 खिलाड़ी का…- भारत संपर्क

रायगढ़। जिला क्रिकेट संघ द्वारा किया जा रहा प्रयास रंग ला रहा है। बीसीसीआई द्वारा निर्देशित एवं सीएससीएस द्वारा आदेशित क्रिकेट सत्र में अंडर 15 की राज्य की संभावित टीम में जिले की 3 महिला खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों जिले की टीम राज्य ट्रायल के लिए राजधानी भेजी गई थी। जहां शानदार प्रदर्शन के आधार पर जिले की महिला खिलाड़ी आकृति शर्मा, मनीषा सिदार एवं रोशनी ठाकुर का चयन किया गया है। जो जल्द ही सीएससीएस द्वारा लगाये जाने वाले फिटनेस कैंप में शामिल होने के लिए रवाना होंगे। खिलाडिय़ों के चयन पर अध्यक्ष संतोष पाण्डेय सचिव रामचन्द्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेन्द्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा आदि ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए आने वाले मैचों हेतु शुभकामनाएं दी है।

Previous articleRaigarh News: परिवहन नियमों के उल्लंघन पर 8 गाडिय़ों पर 2.53 लाख का जुर्माना
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aamir khan: जिनके सबसे बड़े फैन हैं आमिर खान, कभी उनकी ही एक्टिंग पर उठा दिए थे… – भारत संपर्क| पत्नी का हाथ-पैर तोड़े, लिवर फाड़ा, पेट में पल रही 5 माह की बेटी भी मरी… … – भारत संपर्क| पत्थरबाजी, आगजनी और 24 घायल… कैसे मुजफ्फरपुर के महावीरी झंडा जुलूस में…| Viral Video: नहीं देखी होगी रोटी सेकने की ऐसी टेक्निक, आग के साथ देसी कारीगर की कला…| Oval Test: इंग्लैंड का सबसे खराब बॉलर ही पड़ा भारी, टीम इंडिया को दिए सबसे … – भारत संपर्क