*Big breking-बगीचा राजस्व न्यायालय में मचा बवाल,न्यायालय के सभी लिपिक ने एक…- भारत संपर्क

0
*Big breking-बगीचा राजस्व न्यायालय में मचा बवाल,न्यायालय के सभी लिपिक ने एक…- भारत संपर्क

 

जशपुर/बगीचा:- जशपुर जिले के बगीचा राजस्व न्यायालय से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया बताया जा रहा है बगीचा तहसील के अंतर्गत सभी लिपिको ने एक साथ काम बंद कमल बंद कर दिया है और राजस्व न्यायालय में सभी काम काज एक साथ ठप हो गया है।लिपिक संघ ने बगीचा एसडीएम को एक लिखित आवेदन देकर सनसनी फैला दी है।जिसमें लिखा गया है कि बगीचा तहसील में सहायक ग्रेड3 इलियाजर राम को स्पस्टीकरण प्रस्तुत किये जाने हेतु समुचित अवसर प्रदान किये बिना ही अनुशासनात्मक कार्यवाही कर उच्चाधिकारी को प्रेषित किये जाने से सभी लिपिको ने एक साथ काम बंद कलम बंद कर दिया है।

वहीं बड़ी बात यह भी है और कुछ कर्मचारी तो यहां तक हमे दबे जुबान बोल रहे हैं कि अधिकारियों का व्यवहार कर्मचारियों के साथ अच्छा नही है जिसके कारण बात यहां तक पहुंची है।और आज सभी ने एक सात काम बंद कर दिया है।

इस पूरे मामले में हमारे सूत्र जानकार तो यह भी बता रहे हैं कि कर्मचारियों का कार्यशैली आम जनता के साथ ठीक नही है और आम लोगों का लागातार शिकायत के बाद अधिकारियों ने कमर्चारियों के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही शुरू किया है जिससे बगीचा के सभी लिपिक डरे हुए हैं और इसी डर के कारण बचाव के लिए ऐसा कदम उठा रहे हैं।

बहरहाल मामला जो भी हो परन्तु सभी लिपिकों का एक साथ काम बंद करने पर आम लोगों को थोड़ा परेशानी जरूर जा रहा है परन्तु इस पूरे मामले का पटाछेप कब किया जायेगा और किस रूप में मामला खत्म होता है यह तो देखने वाला बात होगा।

IMG 20240718 WA0002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर में गौहत्या का हाईवे बनता जा रहा रास्ता, लिमतरा के…- भारत संपर्क| क्या नेल पॉलिश लगाना नाखून को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें क्या कहती है रिसर्च| असद के सबसे बड़े मददगार को ही सेट करने में जुट गए सीरिया के नए शासक अल-शरा – भारत संपर्क| 30 ओवर पुरानी थी गेंद! टीम इंडिया ने अंपायर पर लगाया बड़ा आरोप – भारत संपर्क| सावन में गलती से मर गया था सांप, नाग पंचमी पर रात को अचानक निकली नागिन, फिर… – भारत संपर्क