चोरी का अल्युमिनियम तार बेचता चोर पकड़ाया, तो वही डकैती के…- भारत संपर्क

0
चोरी का अल्युमिनियम तार बेचता चोर पकड़ाया, तो वही डकैती के…- भारत संपर्क

यूनुस मेमन

अवैध कबाड़ के कारोबार के खिलाफ बिलासपुर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में मल्हार चौकी पुलिस ने क्षेत्र में चल रहे अवैध कबाड़ कारोबारी के ठिकाने पर छापा मारा तो वहां 22.390 किलोग्राम अल्युमिनियम वायर, कटर मशीन आदि मिला। मल्हार पुलिस को ग्राम चकरबेड़ा से मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि दीपचंद धृतलहरे और एक अन्य व्यक्ति अवैध रूप से चोरी का अल्युमिनियम वायर छोटे-छोटे भाग में काटकर खरीदी बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके हाथ 22 किलो से अधिक अल्युमिनियम वायर ,कटर मशीन आदि लगा। यह वायर चोरी का था। पुलिस ने चोरी के आरोप में नवागांव निवासी दीपचंद धृतलहरे और उसके साथी पिपरिया होशंगाबाद और वर्तमान में चकरबेड़ा मल्हार में रहने वाले ओमप्रकाश कटिया को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 22.390 किलोग्राम अल्युमिनियम वायर बरामद हुआ है।

इधर रतनपुर पुलिस ने करीब डेढ़ साल पहले हुई डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 28 जनवरी 2023 को अकलतरी निवासी व्यक्ति अपने गांव के दोस्तों के साथ भैंसाझार डैम घूमने गया था। घूमने के बाद वह मोटरसाइकिल पर अकेले ही अपने गृह ग्राम अकलतरी जा रहा था कि तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसके गर्दन पर चाकू लगाकर उसकी मोटरसाइकिल, कैश और मोबाइल लूट लिया। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले में सम्मिलित धनजीर शिकारी, राजा सारथी और संतोष नेताम उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार किया था। इस मामले के अन्य आरोपी शिवकुमार धुर्वे उर्फ शिव मरावी और किशन मरावी घटना वाले दिन से फरार थे, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही थी । अब जाकर पुलिस में इनमें से एक फरार आरोपी शिवकुमार धुर्वे को बिलासपुर से गिरफ्तार किया है जो यहां फरारी काट रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बिलासपुर में गौहत्या का हाईवे बनता जा रहा रास्ता, लिमतरा के…- भारत संपर्क| क्या नेल पॉलिश लगाना नाखून को पहुंचा सकता है नुकसान, जानें क्या कहती है रिसर्च| असद के सबसे बड़े मददगार को ही सेट करने में जुट गए सीरिया के नए शासक अल-शरा – भारत संपर्क| 30 ओवर पुरानी थी गेंद! टीम इंडिया ने अंपायर पर लगाया बड़ा आरोप – भारत संपर्क| सावन में गलती से मर गया था सांप, नाग पंचमी पर रात को अचानक निकली नागिन, फिर… – भारत संपर्क