शिशु संरक्षण माह आज से हुआ आरंभ, 23 अगस्त तक प्रत्येक…- भारत संपर्क

0

शिशु संरक्षण माह आज से हुआ आरंभ, 23 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा शिशु संरक्षण माह

कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. एन. केशरी के नेतृत्व में जिले में शिशु संरक्षण माह (विटामिन ’ए’ अनुपूरण कार्यक्रम) का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम 23 अगस्त 2024 तक प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार दो दिवस आयोजित किया जाएगा। इस दौरान शिशु स्वास्थ्य संवर्धन से संबंधित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की गतिविधियों सफल संचालन व सेवाओं की प्रदामगी का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।सीएमएचओ डॉ केशरी ने बताया कि जिले में शिशु संरक्षण माह वर्ष में दो बार 6 माह के अन्तराल में आयोजित किया जाता है। जिसमें प्रत्येक मंगलवार तथा शुक्रवार को समस्त शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के ऑगनबाड़ी केन्द्रों/टीकाकरण केन्द्रों में निर्धारित सत्रों में 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्ची को विटामिन ’ए’ तथा 6 माह से 25 वर्ष तक के बच्चों को आई.एफ.ए. सीरप पिलाया जा रहा है। साथ ही टीकाकरण से छूटे हुए तथा नियमित टीकाकरण के लक्षित बच्चों को टीके लगाये जा रहे है। बच्चों को विटामिन ’ए’की दवा की नियमित खुराक प्रत्येक 6 माह में एक बार 5 वर्ष तक पिलाने से बच्चों में रतौंधी, श्वास संक्रमण बुखार तथा कुपोषण की संभावना कम हो जाती है साथ ही आई.ए.एफ. (आयरन फोलिक एसिड) सौरप खून की कमी को दूर करने के लिए बच्चों को दिया जा रहा है। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने तथा अपने क्षेत्र के 6 से 5 वर्ष तक के बच्चों (बालक बालिकाओ) को निधारित सत्रों में ऑगनबाड़ी केन्द्र/स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर आयु अनुसार विटामिन ए तथा आई.एफ.ए. की दवा पिलाएं तथा बच्चों (छूटे हुए तथा नियमित) टीकाकरण कराएं। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा मितानिनों को निर्देशित किया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र के शत-प्रतिशत लक्षित बच्चों को विटामिन ’ए’ आयरन फोलिक एसिड की दवा तथा टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

CBSE 12th Compartment Result 2025: सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का…| रूस को घेरने निकलीं अमेरिकन सबमरीन, मेदवेदेव के बयान पर भड़के ट्रंप का आदेश – भारत संपर्क| *स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क