गुस्सैल बैल ने दौड़ाया तो घबरा कर बच्चा जंगल की ओर भागा और…- भारत संपर्क

0
गुस्सैल बैल ने दौड़ाया तो घबरा कर बच्चा जंगल की ओर भागा और…- भारत संपर्क




गुस्सैल बैल ने दौड़ाया तो घबरा कर बच्चा जंगल की ओर भागा और भटक गया , पुलिस की तत्परता से बच्चों को ढूंढ निकाला गया – S Bharat News























कोटा थाने में मोबाइल से सूचना मिली कि ग्राम लारी पारा का रहने वाला कक्षा 9वी का 14 वर्षीय छात्र समीर मेरसा स्कूल की छुट्टी होने के बाद रोज की तरह घर नहीं लौटा। हालांकि उसकी छुट्टी 11:30 बजे हो चुकी थी लेकिन उसके घर ना लौटने पर माता-पिता परेशान हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत गुम बालक के पिता पुन्नूलाल मेरसा और अन्य ग्रामीणों के साथ ग्राम लारी पारा और खरगहना के जंगलों में बालक की तलाश शुरू की। इसी दौरान गुम बालक समीर मेरसा महाराज प्लॉट के पास मिल गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि स्कूल की छुट्टी के बाद वह शौच के लिए खरगहना नाला गया था, जहां एक बैल ने उसे दौड़ाया और वह भागते-भागते रास्ता भटक गया। लेकिन पुलिस की तत्परता से गुम बालक अपने परिवार से मिल पाया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर भाजपा पहुंची थाने, लिखित शिकायत कर एफआईआर की मांग – भारत संपर्क न्यूज़ …| डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क| आबकारी मंत्री बनते ही लोगों में जागरूकता, कलेक्टर व एसपी को…- भारत संपर्क| DUSU Election 2025: कॉलेजों के परिणाम जारी, SP मुखर्जी कॉलेज में ABVP का पैनल…| UP IAS Transfer List: यूपी में 14 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, मुख्य सचिव … – भारत संपर्क