सेटअप 48 का लेकिन एक प्राध्यापक और 30 सहायक प्राध्यापकों के…- भारत संपर्क

0

सेटअप 48 का लेकिन एक प्राध्यापक और 30 सहायक प्राध्यापकों के भरोसे कालेज, जिले में उच्च शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल

 

कोरबा। अगर आप अपने बच्चों को जिले के लीड कालेज में पढ़ाना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है। जिले में उच्च शिक्षा का बुरा हाल है, ना तो पर्याप्त संसाधन है और ना ही पर्याप्त विषय विशेषज्ञ प्राध्यापक। इस कारण डिग्री संकायों में प्रवेश लेकर भी विद्यार्थी पढ़ाई को लेकर चिंतित हैं। शासकीय पीजी कॉलेज में सेटअप 48 प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक की है, लेकिन वर्तमान में महज एक प्राध्यापक और 30 सहायक प्राध्यापकों के भरोसे विभिन्न संकाय संचालित हो रहीं हैं। जबकि विद्यार्थियों की मानें तो इस महाविद्यालय में जिले के अन्य सरकारी महाविद्यालयों की अपेक्षा स्थिति बेहतर है। जिले के लीड कॉलेज शासकीय इंजीनियर विश्वेशरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा में स्नातक और स्नातकोत्तर संकाय के बीए, बीएससी गणित, बीएससी जीव विज्ञान, बी.कॉम, एमए, एसएससी, एम.कॉम सहित अन्य संकायों के विभिन्न पाठ?क्रम संचालित है। लेकिन विडंबना यह है कि इन पाठ?क्रमों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक व संसाधनों नहीं है। इस अव्यवस्था से कॉलेज में प्रवेश लेकन नियमित रुप से पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ता है। इस कारण जिले के सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर उच्च शिक्षा की डिग्री हासिल करने में रुचि कम हो गई। डिग्री हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को जिला या फिर प्रदेश के बाहर रुख करना पड़ रहा है। इसमें सबसे अधिक ऐसे विद्यार्थी शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल या फिर केंद्रीय बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा के प्रावीण्य सूची व 80 फीसदी से अधिक अंक हासिल करते हैं। पिछले कुछ वर्षों के प्रवेश की प्रक्रिया को देखें तो प्रबंधनों की ओर से निकाली गई प्रथम चरण के पहली व दूसरी प्रावीण्य सूची में शामिल विद्यार्थी प्रवेश को लेकर रुचि कम लेते हैं। हालांकि पंजीयन की प्रक्रिया जरूर पूरी करते हैं। प्रवेश के दौरान सामने नहीं आते हैं। यह स्थिति किसी एक कॉलेज की नहीं है, बल्कि कोरबा के अधिकांश सरकारी महाविद्यालयों की स्थिति है। बावजूद इसके शासन की ओर महाविद्यालयों में सेटअप और संकायों के अनुसार प्राध्यापक और सहायक प्राध्यापकों की नियमित भर्ती को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बॉक्स
कमी दूर करने की कवायद
महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से शासकीय आदर्श महाविद्यालय और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय में भौतिकशास्त्र, गणित, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्रत, भूगोल सहित अन्य विषयों के सहायक प्राध्यापक नहीं है। इन प्राध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए लीड कॉलेज प्रबंधन की ओर से अतिथि व्याख्याताओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

जांजगीर-चांपा में दिनदहाड़े 11.79 लाख की कथित लूट निकली…- भारत संपर्क| Friendship Day 2025: मेरे लिए तू….फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट फ्रेंड यूं करें विश,…| राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बजा रायगढ़ का डंका, नॉन फीचर फिल्म कैटेगरी में दो अवार्ड… – भारत संपर्क न्यूज़ …| WhatsApp Call Reminder: व्हाट्सऐप पर अब कोई कॉल नहीं होगी मिस – भारत संपर्क| Mahavatar Narasimha ने किया सबकी नाक में दम, बजट से 12 गुना ज्यादा कमाकर इस… – भारत संपर्क