Raigarh News: कल जेसीआई रायगढ़ सिटी और रायगढ़ इस्पात द्वारा…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: कल जेसीआई रायगढ़ सिटी और रायगढ़ इस्पात द्वारा…- भारत संपर्क

रायगढ़। जेसी एलुमिनी क्लब और जेसीआई रायगढ़ सिटी के सभी सदस्यों की अभिनव पहल से आज 21 जुलाई सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक को गेरवानी के पास ग्राम देलारी स्थित शासकीय प्राइमरी स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इन बीमारियों की होगी जाँच

वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जेसीआई मीडिया प्रभारी सुमन दत्ता ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में घुटने और कूल्हे में दर्द या अकड़न,मांसपेशियों में मोच और खिंचाव, मुंहासा,पीठ और गर्दन में दर्द या अकड़न, रोटेटर कफ टूटना,क्रिकेट कोहनीहड्डी के ,मर,एक्जिमा,ऑस्टियोपोरोसिस,बालों का झड़ना,स्कोलियोसिस, नाखून कवक,कटिस्नायुशूल, सोरायसिस,कार्पल टनल,त्वचा कैंसर, गोखरू, रोसैसिया, हाथ या पैर में कमजोरी या सुन्नता,टूटी हुई डिस्क, वात रोग, फ्रैक्चर और टूटी हड्डियाँ,फटे स्नायुबंधन और मांसपेशियाँ की निःशुल्क जाँच होगी।

नामचीन चिकित्सक करेंगे शिरकत

जिसमें शहर के ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉक्टर शिव कुमार पाढ़ी , डॉक्टर अहर्निश अग्रवाल, डॉक्टर अमेश कुमार रजक, डॉक्टर प्रशांत अग्रवाल, डॉक्टर शलभ अग्रवाल, डॉक्टर स्नेहा चेतवानी, डॉ राकेश पटेल, डॉक्टर पूजा अग्रवाल, डाक्टर आँचल अग्रवाल, डॉक्टर मान्था लक्ष्मी सुमा अपनी सेवा प्रदान करेंगे। इस मेगा कैंप में आस पास से 10 गाँव के मरीज सेवा का लाभ प्राप्त करेंगे।

प्रायोजक रायगढ़ इस्पात एंड पावर लिमिटेड

वहीं इस शिविर के प्रायोजक रायगढ़ इस्पात एण्ड पॉवर प्राइवेट लिमिटेड हैं। जनहित के इस महान कार्य में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है । संस्था के अध्यक्ष जेसी सीए विकास अग्रवाल,आईपीपी जेसी सीए नितेश अग्रवाल एवं सचिव जेसी सुमित बट्टीमार के कुशल मार्गदर्शन में संस्था द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि वह अनेक प्रकार के कार्यक्रम द्वारा समाज की सेवा कर सकें।इसी तरह इस कार्यक्रम के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर जेसी मुकेश अग्रवाल, प्रोग्राम को कॉर्डिनेटर जेसी डॉ प्रशांत अग्रवाल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोहे के खलबट्टे से अपनी ही बहन की हत्या, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई आजीवन कारावास की… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Weight Loss Tips: डाइट में किया बस 1 बदलाव और कुछ ही हफ्ते में महिला ने घटा लिया…| सहारनपुर: रात में आकर पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड… मिजोरम पहुंचने… – भारत संपर्क| दो बार की शादी, दोनों पत्नियां आशिक संग फरार… माथा पीटता रह गया पति; 2…| Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान हैंडशेक विवाद के बाद ACC का बड़ा फैसला, जानें… – भारत संपर्क