कुचेना मोड से इमलीछापर चौक तक मार्ग जर्जर, आवागमन में हो रही…- भारत संपर्क

0

कुचेना मोड से इमलीछापर चौक तक मार्ग जर्जर, आवागमन में हो रही परेशानी

 

कोरबा। कुसमुंडा निर्माणाधीन फोरलेन सड़क अंतर्गत बरमपुर मोड पर गड्ढों को भरकर नहर पुल तक सीसी रोड बनाने का काम चल रहा है। इधर 6 नंबर की ओर से आने वाले वाहनों के लिए भी सीसी मार्ग को शुरू कर दिया गया है। केवल यहां सीएसईबी के पोल नही हटने से आगे कार्य में बाधा आएगी। वहीं कुचेना मोड से इमली छापर चौक होते हुए निर्माणाधीन ओवर ब्रिज के अंतिम छोर तक के सड़क की स्थिति बेहद खराब है। यहां बारिश की वजह से गढ्डों में पानी भर रहा है और गड्ढे अब तालाब का रूप ले रहे हैं। यहां भी जल्द से जल्द मरम्मत की आवश्यकता है। एसईसीएल द्वारा यहां गढ्डों को मरम्मत करने टेंडर जारी किया है, जिसमें हालाकि धरातल पर काम में देरी है, ऐसे में यहां से हर रोज गुजर रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है। पार्षद सुरती कुलदीप द्वारा चक्काजाम की चेतावनी के बाद बरमपुर मोड पर काम तो शुरू है पर इमली छापर की स्थिति हर रोज खराब हो रही है, जिस पर पार्षद सुरती कुलदीप का कहना है की वे इस विषय में कोरबा जिलाधीश से बात कर तत्काल इसके लिए कार्य शुरू करने की बात कहेंगी, कार्य शुरू नही होने पर आंदोलन की बाध्यता की बात भी उनके द्वारा कही गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: कॉलेजों के परिणाम जारी, SP मुखर्जी कॉलेज में ABVP का पैनल…| UP IAS Transfer List: यूपी में 14 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, मुख्य सचिव … – भारत संपर्क| जिसे बम बताते हैं राहुल गांधी, वो निकली छुरछुरी… टीवी9 बैठक में गिरिराज…| Viral: बीच सड़क ने पर आंटी ने की ऐसी गलती, वीडियो देख लोग लेने लगे मजे