शासकीय राशन दुकान से चावल की चोरी, जुर्म दर्ज कर तलाश जारी- भारत संपर्क

0

शासकीय राशन दुकान से चावल की चोरी, जुर्म दर्ज कर तलाश जारी

कोरबा। ग्राम पंचायत लबेद के उचित मूल्य की दुकान से चावल की चोरी कर ली गई है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने विवेचना शुरु कर दी है। प्रेममति माली पति छतराम माली 37 वर्ष ग्राम लबेद थाना उरगा की निवासी है। ग्राम पंचायत लबेद के उचित मूल्य की दुकान का संचालन ज्योति महिला स्व. सहायता समूह द्वारा किया जाता है जिसमें वह सचिव के पद पर कार्यरत है। 17 जुलाई की रात्रि 12 बजे से 18 जुलाई को 1 बजे के मध्य ग्राम पंचायत लबेद के उचित मूल्य की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा 43 क्विंटल चावल की चोरी कर ली गई। चोरी किये गये 43 क्विंटल चावल की अनुमानित कीमत लगभग 45000 रूपये है ।बताया गया कि माह जुलाई का आबंटन प्राप्त हुआ था जिसे 17 जुलाई तक वितरण किया गया था और इससे शेष चावल 43 क्विंटल बचा हुआ था। जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चुराया गया। बताया गया कि चोर चार पहिया वाहन से चोरी आये और चोरी करके ले गये, क्योंकि उचित मूल्य की दुकान से बासीन पाठ तक चावल गिरा हुआ है जिससे संभावित पता चलता है कि चोर चार पहिया वाहन से सक्ती या नगरदा रास्ता की ओर चावल लेकर गये हैं। फिलहाल उरगा थाना में प्रेममति माली की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 305, 331-बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश किया जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क| DUSU Election 2025: कॉलेजों के परिणाम जारी, SP मुखर्जी कॉलेज में ABVP का पैनल…| UP IAS Transfer List: यूपी में 14 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर, मुख्य सचिव … – भारत संपर्क| जिसे बम बताते हैं राहुल गांधी, वो निकली छुरछुरी… टीवी9 बैठक में गिरिराज…| Viral: बीच सड़क ने पर आंटी ने की ऐसी गलती, वीडियो देख लोग लेने लगे मजे