बिना पेमेंट दिए कर्मियों को काम से निकाला, पीड़ित कर्मियों…- भारत संपर्क
बिना पेमेंट दिए कर्मियों को काम से निकाला, पीड़ित कर्मियों ने की सहायक श्रम आयुक्त से शिकायत
कोरबा। बालको प्लांट में नियोजित कंपनी में कार्यरत कर्मियों ने सहायक श्रम आयुक्त से शिकायत की है। शिकायत में कर्मियों ने कहा है कि जून और जुलाई माह का वेतन उन्हें नहीं दिया गया है। कर्मचारी ओसवाल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड सब काउंट श्री ओम श्री कंपनी बालको में दिनांक 14 मई से 10 जुलाई 2024 तक कार्यरत थे। जिनका गेट पास 10 जुलाई से बिना सूचना के ब्लॉक कर दिया गया है, साथ ही काम भी बंद कर दिया गया है। कर्मचारियों का कहना है कि तीन महीना से जो पेमेंट आ रहा था। कंपनी द्वारा जो निर्धारित किया गया था, वह वेतन उन्हें जून जुलाई में प्राप्त नहीं हुआ है। कुछ कर्मियों का जरूर प्राप्त हुआ है। मगर पिछले तीन माह से उन्हें नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने श्रम आयुक्त से मांग की है कि जून जुलाई का वेतन फाइनल के साथ ही एन ओ सी दिया जाए, जिससे वह प्लांट में कार्य कर सके। जिन कर्मियों को वेतन प्राप्त नहीं हुआ है उनमें दिवाकर सेठ, महेश कुमार, गोपाल मैत्री, राजेश कुमार, सत्यनारायण, संतोष कुमार यादव, अंजनि देव पांडे, अजय पांडे सहित अन्य शामिल है।
वर्सन
मामले की शिकायत मिली है। जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।
राजेश आदिले, सहायक श्रम आयुक्त