*breaking jashpur:- शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जशपुर पुलिस ने किया…- भारत संपर्क

0
*breaking jashpur:- शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जशपुर पुलिस ने किया…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर। पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देष्य से अभियान चलाकर पुलिस की जाॅंच कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में यातायात शाखा द्वारा दिनांक 21.07.2024 को स्पीड बाइकर्स एवं सवारी वाहन चालकों की ब्रीथ एनलाईजर से जाॅंच कर कार्यवाही किया गया। कार्यवाही के दौरान शराब पीकर वाहन चला रहे वाहन चालक *सिकंदर साहू पिता चंद्रमणि साहू उम्र 42 वर्ष निवासी लैलूंगा जिला रायगढ़* को डाॅक्टरी परीक्षण कराकर चालान तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था, जिस पर आज दिनांक 22.07.2024 को माननीय न्यायालय द्वारा 10,000 /- (दस हजार रू.) के अर्थदंड से दंडित किया गया। वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन हेतु पृथक से परिवहन विभाग रायगढ को भेजा गया है।

➡️जशपुर पुलिस की वाहन जाॅंच कार्यवाही नियमित रूप से जारी रहेगी/विदित हो कि संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने पर जुर्माना दो हजार रूपये से बढ़ाकर दस हजार रू. कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका के ओहायो में सॉलिसिटर जनरल बनीं भारतीय मूल की मथुरा श्रीधरन, बिंदी लगाने पर… – भारत संपर्क| राखी पर भाई के लिए चॉकलेट से बनाएं स्वादिष्ट मिठाई, ये रही रेसिपी| बिलासपुर में पहली बार सावन मास पर निकलेगी अरपा दाई पर भव्य…- भारत संपर्क| TISS Vice Chancellor: 7 महीने बाद टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस में VC की…| Amazon Great Freedom Sale: सिर्फ 11999 रुपए में मिल रहा Laptop, नहीं मिलेगी ऐसी… – भारत संपर्क