Raigarh News: पैदल चल रहे ब्यक्ति को बाईक सवार ने मारी ठोकर, पैदल…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: पैदल चल रहे ब्यक्ति को बाईक सवार ने मारी ठोकर, पैदल…- भारत संपर्क

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मिरिगुडा में पैदल चल रहे बुजुर्ग को बाइक सवार के ठोकर मारने से पैदल सवार कि मौत होने कि जानकारी सामने आ रही है। घटना आज रात लगभग 8 बजे के आसपास कि बताई जा रही है जिसमे मोटरसायकल गाड़ी क्रमांक सीजी 13 एटी 4745 ने पैदल चल रहें व्यक्ति को टक्कर मारी हैं।

टक्कर जबरदस्त थी की पैदल चल रहें धनाराम कांत उम्र 65 वर्ष ग्राम मिरिगुडा की मौत हो गई है। वही मोटरसाईकल चालक गंभीर रूप से घायल होना बताया जा रहा है। आस पास के लोगों ने बताया की मृतक पैदल दूकान सामान लेने जा रहा था तभी मोटरसाइकल चालक ने ठोकर मार दी। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच सभी को सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ ले आई है। जहां घायल का इलाज किया जा रहा और मृतक के परिवारजनों का इंतजार किया जा रहा। वही पुलिस घटना का कारण पता करने मे जुट गई है।

Previous articleRaigarh News: दंतैल हाथी रात भर घूम-घूमकर मचाता रहा उत्पात…मकान, फसल व बाउण्ड्री को तोड़कर राइस मिल में भी घुसा …ग्रामीणों में दहशत…रतजगा करने पर हुए मजबूर
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…| Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क