*breaking jashpur:- जुआरियों के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, राईस…- भारत संपर्क

0
*breaking jashpur:- जुआरियों के विरूद्ध जशपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, राईस…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर। विगत दिवस दिनांक 22.07.2024 को पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम लुड़ेग कांसापारा राईस मिल के पास रोड किनारे कुछ लोग रूपये-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय के नेतृत्व में विभिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देष के परिपालन में पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बतायेनुसार ग्राम लुड़ेग के उक्त राईस मिल के पास जाकर दबिश दिया जाकर उन्हें पकड़ा गया, पुलिस द्वारा कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुआ का कुल नगदी रकम 44,200 /- (चौवालिस हजार दो सौ रू.) रू., 52 पत्ती ताश इत्यादि जप्त किया गया।
➡️पुलिस द्वारा *आरोपी 1-कैलाश अग्रवाल उम्र 36 साल निवासी चिकनीपानी, थाना बागबहार, 2- आशीष अग्रवाल उम्र 42 साल निवासी लुड़ेग, 3-दिलेष्वर यादव उम्र 30 साल निवासी कछार, 4-राहुल अग्रवाल उम्र 32 साल निवासी लुड़ेग थाना पत्थलगांव* का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाये जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।
➡️प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में एसडीओपी पत्थलगांव श्री ध्रुवेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनित पाण्डेय, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, आर. 558 तुलसीदास रात्रे, आर. 147 चंद्रविजय साय, आर. 157 राजकुमार बघेल, आर. 638 बसंत सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है किः- जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है, अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की जा रही है, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…| Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क