शादी का वादा कर युवक अपनी प्रेमिका के साथ बनाता रहा शारीरिक…- भारत संपर्क

0
शादी का वादा कर युवक अपनी प्रेमिका के साथ बनाता रहा शारीरिक…- भारत संपर्क




शादी का वादा कर युवक अपनी प्रेमिका के साथ बनाता रहा शारीरिक संबंध, लेकिन जब युवती ने शादी के लिए दिया जोर तो उसे पीट कर भाग गया – S Bharat News























राज्य में नई सरकार बनने के बाद 232 दिनों में 7500 से अधिक एफआईआर दर्ज हुए हैं, ऐसा शायद इसलिए भी कि अब पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। बिलासपुर जिले में भी लगातार बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश मामले शादी का झांसा देकर आपसी सहमति से बनाए गए शारीरिक संबंध और बाद में धोखा देने पर लगाए गए बलात्कार के आरोप से संबंधित है। इसी तरह का एक और मामला इस बार चकरभाठा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी जान पहचान बोड़सरा में रहने वाले 23 वर्षीय छोटू उर्फ जागेश्वर यादव से हुई थी। दोनों के बीच मधुर संबंध बने तो युवक ने विवाह का वादा किया। इसी दौरान युवक ने कई बार युवती के ही घर पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं , लेकिन जब युवती ने उसे पर विवाह के लिए जोर डाल तो वह गुस्सा हो गया और युवती की पिटाई कर भाग गया । युवती की शिकायत के बाद चकरभाठा पुलिस ने बलात्कार के आरोप में जागेश्वर की तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस उसे चरोदा भिलाई से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लाई और उसे जेल भेज दिया।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: इसे कहते हैं ‘इंस्टेंट कर्मा’! लोगों को भिगोते हुए निकली कार, फिर जो हुआ| ICC Rankings: स्मृति मंधाना अब नहीं रहीं वर्ल्ड नंबर 1, दो साल बाद वापसी कर… – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जिले को 41 करोड़ 81 लाख की सौगात,12 सड़कों…- भारत संपर्क| एक ही गांव में दो दिन में दो युवाओं ने की आत्महत्या, गांव…- भारत संपर्क| लड़के से लड़की बने गौरव अरोड़ा का CID के एसीपी ने तोड़ा था दिल! किससे हुआ था… – भारत संपर्क