सभी वर्गों के हित के लिए है देश का आम बजट- अमरजीत सिंह दुआ- भारत संपर्क

0
सभी वर्गों के हित के लिए है देश का आम बजट- अमरजीत सिंह दुआ- भारत संपर्क




सभी वर्गों के हित के लिए है देश का आम बजट- अमरजीत सिंह दुआ – S Bharat News























बिलासपुर। मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए आम बजट पेश किया . मोदी सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अमरजीत सिंह दुआ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है विश्व में हम विकासशील देश के रूप में जाने जा रहे हैं। केंद्र वित्त मंत्री सीता रमण ने जो बजट पेश किया है वह सभी वर्गों के हित में देश के विकास वाला बजट है । मोदी सरकार की तीसरी पारी में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा। और देश के 140 करोड़ जनता के सपनों को पूरा करेगा। युवाओं महिलाओं किसानों तथा आदिवासी परिवारों के लिए बजट में बहुत बड़ी राशि शामिल की गई है आयकर दाता वाले परिवारों को राहत भी मिलेगी और युवाओं को रोजगार देने और छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। अमरजीत सिंह दुआ ने केंद्रीय वित्त मंत्री सीता रमण को बधाई देते हुए कहा है कि यह देश के हित वाला बजट है। देश में आर्थिक दृष्टिकोण से देश को श्रमद्ध बनाने वाला बजट है। बिलासपुर रेलवे जोन का विस्तार एवं युवाओं को रोजगार देने गरीब परिवारों को पक्का मकान देने के लिए इस बजट में प्रावधान किया गया है। छत्तीसगढ़ के लिए भी इस बजट में बहुत बड़ी राशि प्रदान की गई है। गरीबों एवं मध्यम वर्गी परिवारों को लाभ पहुंचाने वाला बजट है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या शहबाज-मुनीर दुनिया को धकेल रहा परमाणु युद्ध की ओर, एटम विहीन पाकिस्तान की उठी… – भारत संपर्क| Asia Cup 2025 Points Table: सुपर-4 में पहुंचीं ये चार टीमें, जानें पॉइंट्स … – भारत संपर्क| *breaking news:- सचिव पर लगाए गए आरोपों में नया मोड़, पत्नी ने ही पति को…- भारत संपर्क| अशोक चक्र के कथित अपमान को लेकर भाजपा पहुंची थाने, लिखित शिकायत कर एफआईआर की मांग – भारत संपर्क न्यूज़ …| डिनर के लिए दाऊद इब्राहिम के घर गए थे Sanjay Dutt, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात, खुद… – भारत संपर्क