छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने मनाया स्थापना दिवस- भारत संपर्क

0

छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने मनाया स्थापना दिवस

 

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ का स्थापना दिवस छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ उत्पादन पूर्व एवं वितरण इकाई कोरबा द्वारा संघ कार्यालय में मनाया गया।सर्वप्रथम सभी ने भारत माता, बाबा विश्वकर्मा एवं दत्तोपंत ठेंगड़ी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। तत्पश्चात सभी ने ठेंगड़ी के द्वारा राष्ट्रवादी गैर राजनीतिक स्वरूप की धारणा के साथ स्थापित भारतीय मजदूर संघ के 70वे स्थापना दिवस की एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गोष्ठी पर यशवंत राठौर ने कहा कि एक से प्रारंभ कर विश्व का सबसे बड़ा मजदूर संगठन बनाने के पीछे लाखों कार्यकर्ताओं ने अपना तन मन धन अर्पित कर दिया। इन सबके प्रति नमन और आभार प्रकट कर उनके बताए रास्ते में चलने का प्रयास करें। पूर्णिमा साहू प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारतीय मजदूर संघ ने भी ठेंगड़ी के विचारों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का क्रियान्वयन उत्पादन पूर्व के सचिव संदीप राठौर तथा आभार प्रदर्शन अध्यक्षता कर रहे जी पी राजवाड़े जी ने किया। इस दौरान रविन्द्र राजवाड़े, लोचन दास, सत्यप्रकाश गांधी गुप्ता, गजेन्द्र कौशिक एवं सतीश साहू उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बेटी से छेड़खानी करता, फिर कपड़े उतरवाता, मां ने हैवान पिता पर कराई FIR; कह… – भारत संपर्क| डॉग बाबू के बाद अब डॉगेश बाबू… बिहार में निवास प्रमाण पत्र के लिए आया…| Fitness: सिर्फ डंबल से कर सकते हैं फुल बॉडी वर्कआउट, यहां जानें कैसे| भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…