Raigarh News: नेशनल हाईवे 49 पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे…- भारत संपर्क

0
Raigarh News: नेशनल हाईवे 49 पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे…- भारत संपर्क

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर कोतरारोड़ पुलिस को नेशनल हाईवे 49 पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । पुलिस ने आरोपियों से चोरी की मोबाइल, डिजीटल घड़ी, नकदी रुपए और आरोपियों की बाइक जप्त कर आरोपियों को चोरी के अपराध में ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है ।

चोरी की घटना को लेकर 23 जुलाई 2024 को थाना कोतरारोड़ में कन्हैया खड़िया (उम्र 25 साल) निवासी ग्राम बनहर द्वारा आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया, रिपोर्टकर्ता ने बताया कि रायगढ़ के मोबाइल शॉप में काम करता है, प्रतिदिन की भाँति 02 जुलाई की रात ड्यूटी के बाद रायगढ़ से अपने मोटर सायकल पर घर बनहर जा रहा था कि रात्रि करीब 10:30 बजे नेशनल हाईवे 49 में गेजामुडा चौक के पास मोटरसाइकिल खड़ी कर हैंडल में अपने बैग को लटका कर कुछ दूरी पर पेशाब कर रहा था । उसी समय दो लड़के मोटरसाइकिल में आकर रुके फिर वहां से चले गए । कन्हैया खड़िया पेशाब कर मोटरसाइकिल के पास आया तो देखा उसके मोटरसाइकिल पर रखा बैग नहीं था । बैग के अंदर मोबाइल, घड़ी, पर्स, टिफिन, रेनकोट नगदी रकम ₹7000 को वही दो अज्ञात युवक चोरी कर ले गए जिस पर थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 260/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा तत्काल अपने स्टाफ के साथ मौके पर रवाना हुए और गेजामुडा चौक तथा एनएच के दुकान आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ किये । इसी दरमियान मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी को गेजामुडा चौक पर जूटमिल क्षेत्र के दो युवक योगेश चौहान उर्फ गोलू तथा चंद्रकांत बंजारे को पान ठेले में खड़े होना और मुंह पर कपड़ा बांधकर हाईवे पर घूमते देखना बताया । मुखबिर सूचना पर थाना प्रभारी और उनकी टीम दोनों संदेही की पतासाजी करते हुए जोरापाली में दबिश दिया गया दोनों वहां से भाग गए थे । पुलिस दोनों की पतासाजी करते हुए उनके घर पहुंची और दोनों संदेही- चंद्रकांत बंजारे और योगेश चौहान उर्फ गोलू दोनों निवासी राजीव नगर जूटमिल को हिरासत में ली । दोनों से सख्ती से पूछताछ करने पर वे बताएं कि हाईवे में मोटर सायकल पर राहगीरों से चोरी के इरादे से रात में घूमा करते हैं और मौका देखकर चोरी को अंजाम देते हैं । उन्होंने 2 जुलाई की रात एक युवक के मोटरसाइकिल के हैंडल पर टंगा बैग चोरी कर भाग जाना बताएं जिसमें मोबाइल, डिजिटल घड़ी,बैग, रेनकोट, टिफिन और रुपए मिले थे । आरोपियों के मेमोरेंडम पर 02 एंड्राइड मोबाइल, एक डिजिटल घड़ी, बैग, रेनकोट, टिफिन, घटना में प्रयुक्त होंडा SP 125 मोटरसाइकिल, खर्च के बाद बच्चे 3000 की जप्ती की गई है ।

आरोपी योगेश चौहान को कोतरारोड़ एवं जूटमिल पुलिस द्वारा पूर्व में चोरी और लूट के मामले में चालान की है, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर आरोपी पर पुलिस निगाह रखे हुये थी । कोतरारोड़ पुलिस द्वारा आज दोनों आरोपियों को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी की कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के हमराह प्रधान आरक्षक बाबूलाल पटेल, आरक्षक चंद्रेश पांडे और टिकेश्वर यादव की अहम भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी- (1) योगेश चौहान उर्फ गोलू पिता प्रदीप चौहान उम्र 26 साल (2) चंद्रकांत बंजारे धनीराम बंजारे उम्र 32 साल.दोनों निवासी मिट्ठूमुडा राजीव नगर मिट्ठूमुडा थाना जूटमिल

जप्त मशरूका- 01 नग एंड्रॉयड फोन, एक डिजिटल घड़ी, बैग, एक रेनकोट, एक टिफिन ₹3000 नगद घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल होंडा SP 125 जुमला कीमती ₹70,000 ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क