टीम इंडिया की जर्सी में हुआ बड़ा बदलाव, विराट रोहित ने इसके लिए खून पसीना ए… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया की जर्सी में हुआ बड़ा बदलाव, विराट रोहित ने इसके लिए खून पसीना ए… – भारत संपर्क

टीम इंडिया की जर्सी में बदलाव
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 27 जुलाई से होना है. ये सीरीज टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए बेहद खास है क्योंकि इसी सीरीज से उसके नए हेड कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल का आगाज भी होगा. सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि नए हेड कोच किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरते हैं. वैसे श्रीलंका सीरीज टीम इंडिया के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि इस सीरीज में ब्लू ब्रिगेड नई जर्सी के साथ मैदान पर उतरने वाली है. ये जर्सी बेहद ही खास होगी क्योंकि इसे हासिल करने के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने खून-पसीना एक किया है.
टीम इंडिया की स्पेशल जर्सी
टीम इंडिया स्पेशल जर्सी पहनकर श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरेगी. दरअसल इस जर्सी में दो स्टार लगे होंगे जो कि टीम इंडिया ही नहीं उसके फैंस के लिए भी बेहद खास है. टीम इंडिया की जर्सी में दो स्टार्स टीम इंडिया के दो बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्रतीक है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की जर्सी में एक ही स्टार लगा था लेकिन 29 जून को एक और बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ ही टीम की जर्सी में एक स्टार और जुड़ गया. अफसोस की बात ये है कि विराट और रोहित अब इस जर्सी को कभी नहीं पहन पाएंगे क्योंकि दोनों ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है.

WORLD CUP WINNER SIRAJ IN TEAM INDIA JERSEY WITH 2 STARS. 🔥 pic.twitter.com/qRyUkySbSp
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 25, 2024

नया कप्तान, नई शुरुआत
रोहित शर्मा के संन्यास के साथ ही टीम इंडिया का कप्तान भी बदल गया है. अब सूर्यकुमार यादव के हाथों में टीम इंडिया की कमान है. वहीं शुभमन गिल उप-कप्तान बनाए गए हैं. हार्दिक पंड्या अपनी खराब फिटनेस की वजह से कप्तान नहीं बन पाए.
भारत-श्रीलंका टी20, वनडे सीरीज का कार्यक्रम
भारत-श्रीलंका का पहला टी20 मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 28 जुलाई और तीसरा टी20 मुकाबला 29 जुलाई को होगा. तीनों ही मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे. इसके बाद वनडे सीरीज कोलंबो में होगी जिसका पहला मैच 2 अगस्त से होगा. दूसरा वनडे 4 अगस्त और तीसरा वनडे 7 अगस्त को खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Fitness: सिर्फ डंबल से कर सकते हैं फुल बॉडी वर्कआउट, यहां जानें कैसे| भारत को बड़ा झटका, पंत के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी 5वें टेस्ट से बाहर, मेडिक… – भारत संपर्क| NEET अभ्यर्थियों की शिकायताें के समाधान के लिए समिति बनाने का निर्देश, दिल्ली…| 200 करोड़ी ‘Toxic’ के लिए ‘खून-पसीना’ बहा रहे हैं KGF स्टार यश, दिन रात एक कर… – भारत संपर्क| गाजा में अब तक कितने लोगों की हुई मौत, भूख से मरने वालों का भी कम नहीं आकड़ा – भारत संपर्क