काव्या मारन के खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में लगाई आग, 1 या 2 नहीं, लगातार 5 मै… – भारत संपर्क

0
काव्या मारन के खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में लगाई आग, 1 या 2 नहीं, लगातार 5 मै… – भारत संपर्क

T20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी का बड़ा कारनामा. (फोटो- X)
मेजर लीग क्रिकेट 2024 की पहली फाइनलिस्ट टीम मिल गई है. वॉशिंगटन फ्रीडम ने डलास में खेले गए क्वालीफायर मुकाबले में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. वॉशिंगटन फ्रीडम इस मैच में एकतरफा अंदाज में जीत अपने नाम की. रचिन रविंद्र और ट्रैविस हेड रहे. रचिन रविंद्र ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं ट्रैविस हेड ने इस मैच में भी तूफानी पारी खेली. इस मैच के दौरान ट्रैविस हेड ने एक खास लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई.
ट्रैविस हेड का T20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा
इस मैच में वॉशिंगटन फ्रीडम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए सैन फ्रांसिस्को की टीम 19 ओवर में 145 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में वॉशिंगटन फ्रीडम ने इस टार्गेट को 15.3 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस दौरान ट्रैविस हेड ने 44 गेंदों पर नाबाद 77 रन की पारी खेली. इस पारी में ट्रैविस हेड के बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. उन्होंने 175.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
बता दें, ट्रैविस हेड के लिए मेजर लीग क्रिकेट का ये सीजन अभी तक काफी शानदार रहा है. उनका बल्ला रुकने नाम नहीं ले रहा है. वह लगातार 5 मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं. वह टी20 क्रिकेट में लगातार 5 अर्धशतक लगाने वाले 9वें खिलाड़ी हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से ये कारनामा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट में लगातार 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं, इस लिस्ट में रियान पराग लगातार 7 अर्धशतक के साथ टॉप पर हैं.
SRH की टीम कर सकती है रिटेन
ट्रैविस हेड आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं. आईपीएल 2024 में ट्रैविस हेड ने दमदार देख दिखाया था. वह पूरे सीजन अपनी तेज बल्लेबाजी के लिए चर्चाओं में रहे थे. उन्होंने 15 मैचों में 40.50 की औसत से 567 रन बनाए थे. जिसमें 4 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था. खास बात ये रही थी कि उन्होंने ये रन 191.55 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे. उन्होंने इस सीजन में कुल 64 चौके और 32 छक्के जड़े थे. ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगले सीजन से पहले उन्हें रिटेन कर सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा! पहले से होगा दोगुना पावरफुल – भारत संपर्क