जसप्रीत बुमराह को भी लगेगा हार्दिक पंड्या जैसा झटका, शुभमन गिल लेंगे जगह, ट… – भारत संपर्क

0
जसप्रीत बुमराह को भी लगेगा हार्दिक पंड्या जैसा झटका, शुभमन गिल लेंगे जगह, ट… – भारत संपर्क

बुमराहा का पत्ता भी कटने वाला है! (PC-PTI)
हाल ही में टीम इंडिया ने हार्दिक पंड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कमान देकर सभी को हैरान कर दिया. इससे ज्यादा हैरानी तब हुई थी जब टी20 और वनडे दोनों टीमों का उपकप्तान शुभमन गिल को बना दिया गया. लेकिन अब एक और ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे जानकर फैंस चौंक जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय सेलेक्टर्स ने टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बदलने का मन बना लिया है. खबरों के मुताबिक शुभमन गिल ही टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनने वाले हैं. बड़ी बात ये है कि वो जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे जो कि इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के उप-कप्तान थे. बुमराह 2022 में टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी भी कर चुके हैं लेकिन अब उन्हें उप-कप्तानी पद से भी हटाया जा सकता है.
गिल बनेंगे टेस्ट उप-कप्तान
ऐसी खबरें हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल टीम इंडिया के उप-कप्तान होंगे. सवाल ये है कि क्या इस टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे? क्योंकि अगर बुमराह खेले और इसके बावजूद गिल उप-कप्तान रहे तो फिर ये कहीं ना कहीं उनके लिए बड़ा झटका होगा. दिलचस्प बात ये है कि बुमराह ने एक इंटरव्यू में खुद को बेस्ट कप्तान बताया था. उनसे पूछा गया था कि वो किसे बेस्ट कप्तान मानते हैं तो इस पर उन्होंने अपना ही नाम ले लिया था. साथ ही बुमराह ने कहा था कि तेज गेंदबाज भी कप्तान बन सकते हैं, वो भी मैच को अच्छी तरह समझते हैं. लेकिन टीम इंडिया के सेलेक्टर्स का मानना तो कुछ अलग ही लग रहा है.
गिल तीनों फॉर्मेट के कप्तान भी बनेंगे?
शुभमन गिल को वनडे, टी20 के बाद अगर टेस्ट की भी उप-कप्तानी दे दी गई तो इसका मतलब साफ है कि टीम इंडिया उन्हें तीनों फॉर्मेट में भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रही है. चयनकर्ताओं के फैसले इस बात की तस्दीक तो कर ही रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| ज़मीन विवाद में मारपीट के बाद ग्रामीण की मौत, आठ आरोपियों पर…- भारत संपर्क