Sarangarh News: हाई प्रोफाइल ठग शिवा साहू की गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड के नाम… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
Sarangarh News: हाई प्रोफाइल ठग शिवा साहू की गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड के नाम… – भारत संपर्क न्यूज़ …

सारंगढ़। हाई प्रोफाइल ठग शिवा साहू की गर्लफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से बीएमडब्ल्यू कार, साढ़े चार एकड़ जमीन के कागजात जब्त किए थे। ये दोनों ही उसी युवती के नाम पर खरीदे गए थे। इसके अलावा 40 लाख रुपए कैश भी युवती के पास मिले थे, जिनमें से 20 लाख रुपए चेक से लेन-देन में खर्च किए गए थे। पुलिस ने शिवा की गर्लफ्रेंड को भी जेल भेज दिया है।

सरसींवा थाना क्षेत्र के गांव रायकोना के हाई प्रोफाइल ठग शिवा साहू और साथियों ने शेयर मार्केट और क्रिप्टो में पैसा इन्वेस्ट करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी कर बहुत कम समय में करोड़ों की संपत्ति बना ली थी। शिवा ने अपने साथ अपने दोस्त, माता-पिता और गर्लफ्रेंड के नाम पर गाड़ियां, घर और जमीनें खरीदी थी। एक बीएमडब्ल्यू कार उसने अपनी प्रेमिका के नाम पर भी खरीदी थी। इसका उपयोग वह खुद करता था।

पुलिस ने शिवा की गिरफ्तारी के समय तो बीएमडब्ल्यू कार और जमीन के कागजात व कैश जब्त कर लिए थे, लेकिन उसकी प्रेमिका की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। गुरुवार को पुलिस ने उसे भी उसके गांव से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। सरसींवा थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने बताया कि शिवा की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई चल रही है। यह मामला कलेक्टर कोर्ट में है। कुर्की के लिए जिसके नाम से संपत्ति है, उस पर कार्रवाई जरूरी होती है।

तीन सह आरोपियों को हाई कोर्ट से मिल चुकी है जमानत ठग शिवा के 3 आरोपी साथी मिथलेश साहू, संजय साहू और टीकाराम साहू को राहत देते हुए 23 जुलाई को हाईकोर्ट ने ठगी के मामले में जमानत दे दी है। आरोपियों की जल्द हो रही जमानत ने पुलिस विभाग की विवेचना को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

ट्रक में लगे नये टायर और डिस्क चोरी कर फरार हुआ ड्रायवर गिरफ्तार,  ढाई लाख रूपये के ट्रक टायर और डिस्क जप्त
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Raigarh: आजाद-नेहरु-रामानुजन सदन के कार्यक्रमों की अनूठी छठा से नहाया ओ.पी.जे.एस…. – भारत संपर्क न्यूज़ …| परिवारिक कलह या विभागीय दवाब? थाना प्रभारी ने किया आत्महत्या का प्रयास, पुल… – भारत संपर्क| आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री…- भारत संपर्क| 35 की उम्र के बाद बेबी कर रही हैं प्लान? जान लें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान| पड़ोसी ही निकले कातिल…80 लाख के लिए 8 साल के बच्चे की हत्या, 80 दिन बाद म… – भारत संपर्क