बुलेट क्वीन डॉक्टर सुषमा पंड्या का सम्मान- भारत संपर्क

0
बुलेट क्वीन डॉक्टर सुषमा पंड्या का सम्मान- भारत संपर्क




बुलेट क्वीन डॉक्टर सुषमा पंड्या का सम्मान – S Bharat News























डॉ सुषमा पंड्या का सम्मान बुलेट क्वीन का ताज पहना कर किया गया जिला एवं सत्र न्यायालय की महिला अधिवक्ता संघ के द्वारा डॉ सुषमा पंड्या  के लेह लद्दाख यात्रा से सकुशल वापस लौटने पर सम्मान किया गया एवं “बुलेट क्वीन ” के नाम से नवाजा गया । ताज पहनाते हुए अधिवक्ता संघ की महिलाओं में अत्यंत खुशी की लहर थी कि उनके बीच की महिला जो कि बिलासपुर की बेटी है “द वर्ल्ड हाईएस्ट मोटरेबल पास ” तक पहुंच कर अपना नाम इंटरनेशनल रिकॉर्ड में दर्ज करने में सफल हुई है ।डॉ सुषमा पंड्या 1 जुलाई 2024 को बिलासपुर से स्वयं बाइक बुलेट क्लासिक 350 चलाकर लेह लद्दाख की यात्रा पर निकली थी ।साथ ही उनका उद्देश्य था “सशक्त नारी सशक्त भारत” और इसीलिए महिला अधिवक्ता संघ की सशक्त महिलाएं डॉक्टर सुषमा पंड्या का सम्मान करते हुए उनको “बुलेट क्वीन” का ताज पहनाया एवं बधाई दी। महिला अधिवक्ताओं में श्रीमती शम्पा सराफ, स्नेहलता जायसवाल, राधा रजक,के.विजय लक्ष्मी,दिव्या जायसवाल, राखी केसरवानी, कविता आर्या, मीनाक्षी राठौर उपस्थित थी।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क| 55 गेंदों पर नहीं बना एक भी रन, साउथ अफ्रीका ने T20 मैच में पाकिस्तान को बु… – भारत संपर्क