*Breaking jashpur:- नाबालिक युवती से अनाचार, माँ के साथ बेटे ने मिलकर कराया…- भारत संपर्क

0
*Breaking jashpur:- नाबालिक युवती से अनाचार, माँ के साथ बेटे ने मिलकर कराया…- भारत संपर्क

 

जशपुरनगर:-तुमला थाना क्षेत्र की एक 18 वर्षीय लड़की ने परिजनों के साथ दिनांक 02.07.2024 को थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 18.03.2023 के रात्रि में सुमित डनसेना द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया एवं दुष्कर्म किया, उसके बाद अनेकों बार दुष्कर्म किया गया है। प्रार्थिया उस दौरान नाबालिग थी। सुमित डनसेना के दुष्कर्म करने से प्रार्थिया गर्भवती हो गई इस बात को प्रार्थिया ने सुमित डनसेना को बताई फिर सुमित डनसेना ने गर्भवती होने की बात को अपनी माॅं को बताया। सुमित डनसेना ने प्रार्थिया के घर में जाकर बोला कि माॅं बुलाई है, कहकर अपने घर में ले गया, जहाॅं पर उसकी माॅं सुमित को गर्भपात का दवाई लाने के लिये भेजी, सुमित द्वारा दवाई लेकर घर आने पर उसकी माॅं जबरदस्ती प्रार्थिया को गर्भपात की गोली खिला दी, इससे प्रार्थिया का गर्भ उतर गया, अब सुमित डनसेना प्रार्थिया से शादी करने से इंकार कर रहा है। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना तुमला में उक्त अपराध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण का आरोपी फरार था, जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही है।

विवेचना दौरान मुखबीर से पुलिस को जानकारी मिला कि सुमित डनसेना अपने बड़े भाई के ससुराल ग्राम टांगरजोर जिला सुन्दरगढ़ (ओड़िसा) में छिपा हुआ हुआ है, इस सूचना पर थाना प्रभारी तुमला निरीक्षक कोमल नेताम के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर जाकर दबिश देकर घेराबंदी कर सुमित डनसेना को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवं उसकी माॅं को भी महिला कर्मचारियों के सहयोग से अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में दोनों द्वारा अपने-अपने अपराध को घटित करना स्वीकार किये। आरोपी 1-सुमित डनसेना उम्र 20 साल एवं 2-सरोजनी डनसेना उम्र 40 साल निवासी कोरंगामाल के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें दिनांक 26.07.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक कोमल सिंह नेताम, प्र.आर. 13 जेम्स खलखो, आर. 478 सुजीत खाखा, आर. 667 देवसिंह एक्का, म.आर. 212 सरोजनी खलखो का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…| Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…