नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के वार्ड में आयोजित हुआ जन समस्या…- भारत संपर्क

0

नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष के वार्ड में आयोजित हुआ जन समस्या निवारण शिविर

 

कोरबा। नगर पालिका निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 35 हाउसिंग बोर्ड सामुदायिक भवन में स्थानीय वार्ड वासियों की समस्याओं का निराकरण करने नगर पालिक निगम द्वारा जन समस्या निवारण पखवाड़ा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल लोगों की समस्याएं सुनते हुए उनका आवेदन में सहयोग करते नजर आए। शिविर के प्रति जागरूकता दिखाते हुए बड़ी संख्या में वार्ड वासी अपनी समस्याओं के साथ आवेदन करने पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान निगम के कर्मचारियों द्वारा उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया गया। मंच से सभी को संबोधित करते हुए हितानंद अग्रवाल ने कहा की इस प्रकार के शिविर लगाना जनता के लिए काफी हितकर है। इस तरह काफी कुछ ऐसी समस्याएं जो यदा कदा किसी के नजर में नहीं आती उनका भी इस शिविर के माध्यम से निराकरण हो जाता है। वही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नाथ, उपयुक्त त्रिवेदी, पूर्व एल्डरमैन सत्येंद्र दुबे, रविंद्र सोन, पूर्व एल्डरमैन अनिल मिश्रा, महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना रुणीजा, मंदाकिनी त्रिपाठी, पी एल सोनी, के एन सेठ, माया दुबे, मंजू कश्यप, दीपाली विश्वास, नूतन वर्मा, डीलेंद्र यादव, राजा एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा सड़कों का मजबूत नेटवर्क, 18,215 करोड़ रुपये लागत…- भारत संपर्क| पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी… – भारत संपर्क| दिल्ली-NCR में सुबह ही हो गया अंधेरा… झमाझम बारिश से डूबीं सड़कें, अगले क… – भारत संपर्क| अनंतकाल के लिए सरकारी आवास पर कब्जा नहीं रखा जाए, SC ने खारिज की पूर्व…| Jio 629 या Airtel 649? बेनिफिट्स में कौन किस पर भारी, रिचार्ज से पहले समझें – भारत संपर्क