बारिश में नहीं भीगेगी बहनों की राखियां, डाक विभाग ने किया…- भारत संपर्क

0

बारिश में नहीं भीगेगी बहनों की राखियां, डाक विभाग ने किया इंतजाम, डाकघरों में पहुंची प्लास्टिक कोटेड लिफाफे की खेप

कोरबा। रक्षाबंधन पर्व में एक माह शेष है। भाईयों तक समय पर राखी भेजने के लिए तैयारी शुरू हुई है। इसमें डाकघर भी पीछे नहीं है। इसके लिए इंतजाम भी किया गया है। प्लास्टिक कोटेड लिफाफे डाकघरों में पहुंच गए हैं। इस लिफाफे में बंद राखियों को पानी से बचाया जा सकता है। इस वर्ष रक्षाबंधन 19 अगस्त को मनाई जाएगी। ऊर्जाधानी में विभिन्न जिले व प्रदेश से कर्मचारी व अधिकारी विभिन्न कंपनी, शासकीय व निजी संस्थानों के दफ्तरों में कार्यरत हैं। वहीं कोरबा सेे भी लोग बाहर जाकर काम कर रहे हैं। घर से दूर रहने वाले भाईयों की कलाई रक्षाबंधन के दिन सूनी न रहे इसके लिए बहनों ने भाईयों के लिए राखी खरीदकर डाकघर व कोरियर के माध्यम से राखियां भेज रही हैं। इस बीच डाकघर प्रबंधन ने हर साल की तरह इस साल भी राखियों को बारिश के मौसम में संबंधितों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए स्पेशल राखी लिफाफे मंगाए हैं जो प्लास्टिक कोटेड हैं। पहली खेप में पांच हजार राखी लिफाफे पहुंचे हैं। रक्षाबंधन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है लिफाफे की मांग बढ़ रही है। प्रबंधन ने बताया कि हर साल प्रधान डाकघर से लगभग बहनों की ओर से भाईयों के लिए 10 हजार से अधिक राखियां भेजी जाती है। प्रबंधन ने बताया कि राखी के लिए आए लिफाफे पूरी तरह से प्लास्टिक कोटेड हैं और आकर्षक रंग में दिया गया है। यह जिले के डाकघर, शाखा डाकघर और उप डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं। प्रति लिफाफा 10 रुपए के दर से उपभोक्ताओं को डाकघर प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है।
बॉक्स
राखी के लिए लगाया गया पीले रंग का डिब्बा
रक्षाबंधन के लिए प्रधान डाकघर में प्रबंधन की ओर से राखी भेजने के लिए विशेष पीला रंग का डिब्बा कार्यालय के बाहर रखा गया है। बहनें राखी का लिफाफा इस डिब्बे में डाल सकती हैं। इस डिब्बे के राखी लिफाफा को प्राथमिकता के साथ भेजने की बात कही गई है ताकि बहनों की राखियां भाईयों तक समय पर और सुरक्षित रुप से पहुंच सके।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक साल में 34 फिल्में, 25 ब्लॉकबस्टर… वो एक्टर जो हर 15 दिन में लाता था एक… – भारत संपर्क| रायगढ़ के विकास को नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए हम समर्पित होकर कर रहे काम-वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी – भारत संपर्क न्यूज़ …| CSK में आएगा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाला खिलाड़ी, IPL 2026 में बदल जाएगी टी… – भारत संपर्क| अयोध्या में सरयू किनारे मासूम की मौत, नशे में धुत मिली मां… झकझोर देगी ये… – भारत संपर्क| तेज प्रताप की वो 5 गलतियां, जिन्हें लालू ने हमेशा किया इग्नोर… आखिर अब…