गड्ढे में गिरकर हुई बालिका की मौत- भारत संपर्क

0

गड्ढे में गिरकर हुई बालिका की मौत

कोरबा। सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर 13 साल की एक लडक़ी की मौत हो गई। घटना से परिवार में मातम पसरा है। घटना कुसमुंडा थाना अंतर्गत गेवरा बस्ती की है। यहां रहने वाले सुनील दास महंत ने घर के पीछे सेप्टिक टैंक बनाने के लिए गड्ढा खोदवाया था। बारिश के दिन में कार्य बंद था। इसमें पानी भर गया था। इस बीच सुनील की 13 साल की लडक़ी घर से निकलकर पीछे बाड़ी में चली गई। जहां सेप्टिक टैंक के लिए खड्ढा खोदा गया था। बच्ची पानी में गिर गई। उसकी मौत हो गई। घटना के समय परिवार के सदस्य घर में मौजूद थे। लेकिन उन्हें इसकी जानकारी काफी देर बाद हुई। बच्ची की मौत की सूचना आसपास के क्षेत्रों में तेजी से फैली। लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए। उन्होंने एक दूसरे से बातचीत कर मामले की जानकारी दी। बताया जाता है कि सेप्टिक टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में आसपास के क्षेत्र का पानी आकर भर गया था। इससे लडक़ी की मौत हुई।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क| बेटी पराई नहीं! 2 दिन पड़ा रहा पिता का शव, किसी ने देखा तक नहीं, शिल्पी ने … – भारत संपर्क