C.G पी.ई.टी के मेरिट लिस्ट वाइब्रेंट एकेडेमी बिलासपुर के 3…- भारत संपर्क


दिनांक 26/07/24 को छत्तीसगढ़ पी.ई.टी के परिणाम घोषित किया गया।जिसमे बिलासपुर वाइब्रेंट अकादमी के छात्र छात्राओं ने लगातार चतुर्थ वर्ष ऐतेहासिक परिणाम प्रस्तुत किया।
वाइब्रेंट अकादमी के अंशल शुक्ल ने छत्तीसगढ़ पी.ई.टी में आल छत्तीसगढ़ मेरिट लिस्ट में रैंक 3,हर्ष अग्रवाल ने रैंक 4,राघव शर्मा ने रैंक 8 प्राप्त कर पी.ई.टी मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया साथ ही साथ तुषार कुमार साधु ने रैंक 20,और मानस महाजन ने रैंक 48 प्राप्त कर अपने शहर बिलासपुर,अपने माता पिता,एवं संस्था का नाम उज्ज्वल किया।

संस्था के ब्रांच मैनेजर रौशन पाण्डेय ने बताया निरंतर प्रत्येक वर्ष संस्था छत्तीसगढ़ के अनेक क्षेत्रों से आये छात्रों के उज्ज्वल भविष्य बनाने हेतु कार्य करते आरही है जिसका प्रतिबिम्ब छात्रों के परिणाम स्वरूप नजर आरहा है,गत वर्ष सौरभ वर्मा ने छत्तीशगढ़ टॉप करते हुए आल इंडिया 127 रैंक प्राप्त किया और IIT दिल्ली कम्प्यूटर साइंस प्राप्त किया,एंजेल मांधवानी को IIT खड़गपुर कम्प्यूटर साइंस प्राप्त किया साथ ही साथ अन्य 16 छात्रों ने भी अलग अलग अग्रणी IIT प्राप्त किया था,2021 एवं 2020 में सान्या मित्तल एवं शिखर अग्रवाल ने क्रमशः 365 एवं 247 रैंक प्राप्त किया था,
संस्था के प्रख्यात शिक्षक श्री दीपक तिवारी मैथ्स एवं श्री विवेक सिंह, अन्य सभी शिक्षिकों ने बच्चों के ऐसे परिणाम की तारीफ की साथ ही संरक्षक श्री ऋषि केशरी,श्री विवेक शर्मा,श्री सनी केशरी,रतनेश केशरी ने भी ऐसे रिकॉर्ड परिणाम की तारीफ करते हुए प्रत्येक वर्ष और बेहतर परिणाम देने का आह्वाहन किया तथा छात्रों उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

