मरम्मत में लाखों रुपए खर्च फिर स्कूल भवन से टपक रहा पानी,…- भारत संपर्क

0

मरम्मत में लाखों रुपए खर्च फिर स्कूल भवन से टपक रहा पानी, गुरसियां में संचालित हॉयर सेकेेंडरी स्कूल का हाल बेहाल

कोरबा। जिले में सरकारी भवनों की हालत कुछ ठीक नहीं है। समय-समय पर मरम्मत में लाखों रुपए खर्च करने के बाद बारिश के मौसम में इनकी पोल खुल गई।पोड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम गुरसियां में संचालित हॉयर सेकेेंडरी स्कूल को एक साल पहले स्वामी आत्मानंद स्कूल का दर्जा देकर नवीनीकृत किया गया। लाखों रूपये खर्च कर स्कूल को बाहर से तो चमका दिया गया, लेकिन पहली ही बारिश में पोल ऐसी खुली कि स्कूल के छत से पानी टपका नहीं बल्कि झरने की तरह झड़ी लगी रही। स्कूल की इस बदहाली का वीडियो वायरल हो गया।शासन-प्रशासन के सख्त निर्देशों के बाद जमीनी स्तर पर जर्जर स्कूलों को सुधारने का दावा कई जगह खोखला साबित हो रहा है। स्कूल भवन के फर्श पर टाईल्स और दीवारों पर रंग की चमक है लेकिन मूल रूप से जिसे मजबूत बनाना था, उस छत से झरने की तरह पानी झर रहा है।चार कमरों वाले विद्यालय में पानी भरने के कारण अध्यापन ठप्प हो गया है। बताया जाता है कि एक साल पहले ही आत्मानंद विद्यालय का दर्जा दिया गया जिसके बाद स्कूल का जीर्णोद्धार के दौरान ठेकेदार ने स्कूल भवन के छत की रिपेयरिंग करना जरूरी नहीं समझा। इसमे ठेकेदार की तो लापरवाही है ही, स्कूल प्रबंधन को तो पता ही रहा होगा कि छत भी टपकती है तो लगे हाथ मरम्मत करा लेना था। कार्य की निगरानी करने वाले अधिकारी भी उदासीन रहे और कोई संदेह नहीं कि जीर्णोद्धार के काम भी कमीशनखोरी की भेंट चढ़े हैं। ज्यादा लागत में कामचलाऊ काम का अंदेशा है।वैसे, सिर्फ यह एक विद्यालय ही नहीं बल्कि जिले में अनेक पुराने/उन्नयित सरकारी भवन, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, दफ्तर, छत्रावास, आवासीय आदि भवनों में छत का टपकना आम बात है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| *आबकारी विभाग की कार्यवाही: 22 नग किंगफिशर बियर, 10 नग ओ.सी.बुल्लू ब्रांड…- भारत संपर्क| चप्पल के अनोखे जुगाड़ ने सबको किया हैरान, तरीका देख लोग बोले- पहाड़ी नारी…सब पर…