जवाली नाला स्थित कटनी चूना दुकान में घुसकर बदमाशों ने परिवार…- भारत संपर्क

0
जवाली नाला स्थित कटनी चूना दुकान में घुसकर बदमाशों ने परिवार…- भारत संपर्क




जवाली नाला स्थित कटनी चूना दुकान में घुसकर बदमाशों ने परिवार के सदस्यों पर किया जानलेवा हमला – S Bharat News























पुरानी रंजिश को लेकर प्रियांशु पानीकर ने अपने साथियों के साथ जवाली नाला स्थित कटनी चूना वाले दुकान के संचालक इंदिरा गोरख, मनोज गोरख, शुभम गोरख और बृषभ गोरख पर जानलेवा हमला कर दिया। यह लोग रविवार सुबह दुकान में पहुंचे और रुपयों की मांग करने लगे। उसके बाद इन लोगों ने घर के सदस्यों की पिटाई शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान प्रियांशु पानीकर ने दुकान संचालक के छोटे बेटे के पेट में चाकू से प्रहार कर दिया, जिसे इलाज के लिए तत्काल सिम्स ले जाया गया। उसके पेट में 3 टांके लगे हैं । यह कोई पहल मामला नहीं है जब प्रियांशु पानीकर ने गोरख परिवार पर हमला किया हो। इससे पहले भी इस तरह की वारदात वह कर चुका है और यह मामला अदालत में लंबित है।

इधर घायल गोरख परिवार के सदस्यों का कहना है कि प्रियांशु पानीकर की शिकायत के बाद भी पुलिस मामूली धाराओं में कार्रवाई करती है, जिस कारण से उसके हौसले बुलंद है । रविवार को भी उसने अपने साथियों के साथ रॉड, बेसबॉल बैट, चाकू आदि से हमला किया, लेकिन उसके खिलाफ मामूली धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इधर शहर में बार-बार हो रही इस तरह की घटनाओं को लेकर पूर्व विधायक विधायक शैलेश पांडे ने भी सवाल उठाए हैं और चिंता जाहिर की है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री श्री साय वाको इंडिया राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग…- भारत संपर्क| अपना टाइम आएगा, धैर्य रखें हर हिसाब होगा… ऑडियो मैसेज में शेख हसीना का यूनुस सरकार… – भारत संपर्क| टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर किस्मत मेहरबान, नीतीश रेड्डी की चोट ने दिया एक … – भारत संपर्क| आयुष्मान में फर्जी क्लेम को रोकने कलेक्टर ने सीएमएचओ और…- भारत संपर्क| नगरीय प्रशासन मंत्री श्री साव ने अटल परिसर का किया लोकार्पण,…- भारत संपर्क