बेलतरा के मंडलों में हुई भाजपा कार्यसमिति की विस्तारित बैठक- भारत संपर्क

0
बेलतरा के मंडलों में हुई भाजपा कार्यसमिति की विस्तारित बैठक- भारत संपर्क




बेलतरा के मंडलों में हुई भाजपा कार्यसमिति की विस्तारित बैठक – S Bharat News























भारतीय जनता पार्टी द्वारा तय किए गए रोडमैप के अनुसार जिला कार्यसमिति की विस्तारित बैठक के पश्चात अब जिले अंतर्गत आने वाले विधानसभाओं के सभी मंडलों में भाजपा की मंडल स्तरीय विस्तारित बैठकें प्रारंभ हो गई है इस परिप्रेक्ष्य में आज विधानसभा बेलतरा के शहरी,मध्य और ग्रामीण मंडलों में कार्यसमिति की बैठक ली गई
विधानसभा बेलतरा के मंगला स्थित पटेल भवन और मध्य मंडल के ग्राम पंचायत सेंदरी में अयोजित मण्डल स्तरीय विस्तारित बैठक में भाजपा मंडल के पदाधिकारी कार्यक्रता विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सदस्य शक्तिकेंद्र प्रभारी संयोजकों के अलावे जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए बैठक के प्रारंभ में वन्देमातरम गीत का उद्घोष एवम भाजपा के विचार पुरुषों की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया प्रस्तावना भाषण का वाचन मंडल जनक देवांगन महामंत्री दारा सिंह और लक्ष्मी कश्यप ने किया उत्घाटन भाषण विधायक प्रतिनिधि उमेश गौरहा ओर जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी ने प्रस्तुत किया। नरेन्द्र मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई प्रस्तावना मध्य मंडल के महामंत्री रामनिवास शास्त्री ने रखा कार्यक्रम का संचालन और आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा प्रणव शर्मा समदरिया ने रखा बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने राष्ट्रपति के अभिभाषण नगरी निकाय चुनाव की आगामी रणनीति पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के पिछले दस वर्षों के कार्यकाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नाम उपलब्धियों से भरा हुआ है देश में विकास के साथ ही साथ अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए जिसे वर्षो वर्ष तक याद रखा जाएगा इसी तरह से बहुत ही अल्प समय में प्रदेश में नवनिर्वाचित विष्णुदेव साय की सरकार ने बड़े बड़े निर्णय लिए किसानों को बोनस 3100 रुपए में धान की खरीदी महतारी वंदन योजना जैसे चुनाव में किए बड़े वायदों को सरकार बनने के तीन महीनो के भीतर पूरा किया श्री शुक्ल ने कहा कि हम सभी एक पार्टी के एक परिवार के लोग हैं हमारा परिवार कैसे आगे बढ़े उसका विस्तार कैसे हो इस बात की चिंता करनी है हम उन बूथों को भी जीतने की रणनीति बनाई जिन्हे जीत पाने में हम सफल नहीं हुए आने वाले निकाय और पंचायत चुनाव में हमारे कार्यक्रता जीत कर आए उन्हे जनप्रतिनिधि बनने का अवसर मिले इस बात की योजना के साथ हम फिर से मैदान में उतरे इस अवसर पर भूपचंद्र शुक्ला राजेश सूर्यवंशी पार्षद ओमप्रकाश पांडे विष्णु यादव तिलक साहू धनंजय त्रिपाठी जीतू जीतू साहू दारा सिंह किशोर मंजरे संजय मिश्रा अनिल गुप्ता हेमंत मरकाम शैलु गोरख आदित्य पांडे अनमोल झा राजेश तिवारी संदीप शर्मा रामगोपाल साहू रमेश पटेल ओंकार पटेल आयुष यादव धीरेंद्र दुबे मनीष कौशिक अनिल पांडे दिनेश सिंह सन्तोष दुबे जेठू साहू शैल भोई रीना झा नारद साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ब्राजील: रियो डी जेनेरियो में पुलिस ऑपरेशन में 64 लोगों की मौत, UN ने बताया डरावना – भारत संपर्क| JEE Main 2026: बिना जेईई के अब 6 IITs देंगी दाखिला, जानें कैसे मिल सकता है…| छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पर विशेष : धमतरी में 25 वर्षों में बदली महिलाओं और बच्चों की… – भारत संपर्क न्यूज़ …|   चोरी के आरोप में किशोर की बंधक बनाकर बेदम पिटाई, बर्बरता पूर्वक पीटने के बाद किशोर… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Bigg Boss 19: अशनूर कौर-फरहाना भट्ट की लड़ाई में प्रणीत का डांस, घर संभालते हुए… – भारत संपर्क