ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने खड़ी ट्रक से साउंड सिस्टम और रुपए चुराने वाले 4 आरोपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
ट्रांसपोर्ट ऑफिस के सामने खड़ी ट्रक से साउंड सिस्टम और रुपए चुराने वाले 4 आरोपी… – भारत संपर्क न्यूज़ …

 रायगढ़ ।  ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करने वाले राजू सिंह गबेल (उम्र 58 वर्ष) निवासी विनोबा नगर चक्रधरनगर द्वारा थाना जूटमिल में लिखित आवेदन देकर ट्रांसपोर्टनगर जूटमिल के पास उनके ट्रांसपोर्ट आफिस के पास खड़ी ट्रक से साउंड सिस्टम और थैले में रखे ₹6,000 चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया । जूटमिल पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 341/2024 धारा 305(ख) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना के संबंध में रिपोर्टकर्ता राजू सिंह गबेल से पूछताछ पर उसने बताया कि घटना दिनांक 24 जुलाई की रात माल लोडिंग के काम के लिए रूका हुआ था, रात्रि करीबन 03:00 बजे कुछ तोडफोड का आवाज सुनकर बाहर आकर देखे तो के ट्रक क्र. जीजे 24 एक्स 4666 के पास 03-04 लडके खड़े थे जो ट्रक से कुद कर मो.सा. सीजी 13 एक्स 4313 में बैठकर भाग गये । ट्रक के ड्रायवर बिलाई खान ने बताया कि ट्रक अंदर थैले में रखे डीजल भराने के लिए रखे 6000 रूपये भी गायब है ।

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आरोपियों के मोटर सायकल नंबर का डिटेल निकाल कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात आरोपियों के संबंध में मुखबीरों से पूछताछ किया गया जिसमें बजरंग पारा के अजय मेहर तथा राजीव गांधी नगर के लड़कों के शामिल होने की जानकारी मिली । तत्काल जूटमिल पुलिस टीम द्वारा छापेमारी कर संदेही अजय मेहर, उमेश उर्फ भानु, हीराधार सिदार, पंकज रिंटू चौहान को हिरासत में लेकर चोरी के संबंध में पूछताछ किया गया । संदेही बताए कि 24 जुलाई की रात ट्रांसपोर्ट नगर महावीर ट्रांसपोर्ट के सामने खड़ी ट्रक का गेट को तोड़कर ट्रक से एक साउंड सिस्टम और ₹6000 को थैला सहित चुराए थे जिसके 1500-1500 रुपए चारों आपस में बांट लिए थे । आरोपियों ने बंटवारे में मिली रकम को खर्च करना बताएं । आरोपी उमेश उर्फ बानू चौहान के पास से चोरी साउंड सिस्टम तथा आरोपी पंकज उर्फ रिंटू चौहान से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सीजी 13 एक्स 4313 की जप्ती की गई है । प्रकरण में आरोपियों की संख्या एक से अधिक होने पर धारा 3(5) भारतीय न्याय संहिता जोड़ी गई और आरोपियों को कल शाम गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं हमराह स्टाफ की विशेष भूमिका रही है ।

गिरफ्तार आरोपी-
(1) अजय मेहर पिता साधुराम मेहर उम्र 23 साल निवासी निगम कॉलोनी बजरंग पारा थाना जूटमिल
(2) उमेश उर्फ भानु पिता शौकीलाल चौहान उम्र 21 साल,
(3) हीराधर सिदार पिता छबिलाल सिदार उम्र 19 साल,
(4) पंकज रिंटू चौहान पिता अमर चौहान उम्र 19 साल तीनों निवासी राजीव गांधी नगर मिट्ठूमुडा थाना जूटमिल रायगढ़

ईडी और मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर रिटायर्ड अधिकारी से 54 लाख की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
Raigarh News इंसानियत की ड्यूटी : शव के अंतिम संस्कार के लिए बच्चे सक्षम नहीं होने पर टीआई जूटमिल ने दिखाई मानवता, स्टाफ के साथ शव का कराये अंतिम संस्कार
raigarhtopnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट नेहल चुडासमा हैं बेहद ग्लैमरस, देखें…| Smrity Sinha: भोजपुरी और मराठी सिनेमा में क्या फर्क है? दोनों फिल्म इंडस्ट्री… – भारत संपर्क| NHAI में CLAT PG के स्कोर से होगी भर्ती या नहीं… अब दिल्ली हाईकोर्ट में होगा…| मैथ्स का सवाल, जवाब नहीं दे पाई 8 साल की मासूम… प्रिंसिपल ने कर दी बेरहमी… – भारत संपर्क| ‘मैं ADG बोल रहा हूं’… फर्जी IPS बन धमकाता था, लोग डर के मारे पकड़ा देते…