इस वर्ष भी 5 अगस्त को बिलासपुर में निकाली जाएगी भव्य कांवड़…- भारत संपर्क

0
इस वर्ष भी 5 अगस्त को बिलासपुर में निकाली जाएगी भव्य कांवड़…- भारत संपर्क

जो शिव भक्त किसी भी कारण से इस वर्ष पवित्र तीर्थ स्थलों में जाकर शिव आराधना नहीं कर पा रहे हैं या फिर कांवड़ यात्रा करने में असमर्थ है उनके लिए खुशखबरी है कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी बिलासपुर में विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। सावन महीने में पवित्र ज्योतिर्लिंग में जलाभिषेक के लिए कावड़ लेकर कांवरिये पहुंचते हैं, लेकिन जिन्हें यह सौभाग्य नहीं मिल पाता, उनके लिए बिलासपुर में ही भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का यह दूसरा वर्ष है। इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को महा बैठक आयोजित की गई। जय वंदे मातरम संगठन एवं समस्त हिंदू समाज द्वारा आयोजित इस कावड़ यात्रा का आयोजन आगामी 5 अगस्त को किया जाएगा। जहां सुबह 8:00 बजे छठ घाट से इसकी शुरुआत होगी। पवित्र अरपा नदी का जल लेकर कांवरिये तोरवा गुरु नानक चौक से गांधी चौक, सदर बाजार, सरकंडा रामसेतु से चलते हुए सरकंडा स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेंगे, जहां इस पवित्र जल से भोले भंडारी का जलाभिषेक किया जाएगा, तो वही इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा भोग भंडारे का भी आयोजन होगा।

जगह-जगह कांवरियों के स्वागत की भी तैयारी की गई है। बैठक में आयोजन को लेकर चर्चा हुई , साथ ही सभी शिव भक्तों से आग्रह किया गया कि वे भगवा वस्त्र में कावड़ यात्रा में सम्मिलित हो। चाहे 5 अगस्त को बारिश हो या फिर जैसी भी परिस्थिति हो, इस यात्रा में सम्मिलित होकर सनातन को मजबूत करने का आह्वान किया गया है। बैठक में शामिल हिंदू समाज के जागृत लोगों ने इस दौरान विभिन्न सुझाव दिए। विगत वर्ष के अनुभव का लाभ लेकर कई सुधार पर भी यहां चर्चा हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Career in Teaching: बीएड की जगह डीएलएड की क्यों बढ़ रही है डिमांड? जानें क्या है…| मालवा अंचल के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगात, 17 सितंबर को धार में आगम… – भारत संपर्क| Asia Cup: टीम इंडिया की प्रैक्टिस में हो गया साफ, संजू सैमसन को नहीं मिलेगी… – भारत संपर्क| Nepal Protest: काठमांडू में हिंसक आंदोलन का खेल पर भी असर, नेपाल-बांग्लादेश का मैच… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री 10 सितंबर को मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास…- भारत संपर्क