अब 22 हजार प्रति माह मिलेगी इंटर्नशिप मानदेय- भारत संपर्क

0

अब 22 हजार प्रति माह मिलेगी इंटर्नशिप मानदेय

कोरबा। कोल इंडिया लिमिटेड एवं अनुषांगिक कंपनियों में इंटर्नशिप करने वालों के मानदेय में वृद्धि की गई है। कोल इंडिया ने चार्टर अकाउंटेंट एवं कंपनी सेक्रेट्री में पहले वर्ष पास करने वालों के लिए इंटर्नशिप नियम में बदलाव किया है। मानदेय राशि को भी बढ़ाया गया है। यह राशि अब 22 हजार रुपए प्रतिमाह कर दी गई है। इंटर्नशिप का समय 15 महीने निर्धारित हुआ है। बताया गया है कि कोल इंडिया एवं इसकी अनुषंगी कंपनियों में इंटर्नशिप के लिए 126 लोगों को मौका मिलेगा। इसमें आरक्षण रोस्टर भी लागू होगा। कोल इंडिया ने हाल के दिनों में अपने कई पुराने नियमों में बदलाव किया है। संशोधित कर इसे आसान बनाया गया है। अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के आश्रितों को भी नौकरी में राहत दी गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मार्निंग या नाइट स्किन केयर, त्वचा के लिए कौन सा तरीका है बेस्ट| इंटरनेट स्लो? कॉल ड्रॉप? फेक नंबर से धोखा नहीं, अब सीधे सही जगह शिकायत करें – भारत संपर्क न्यूज़ …| IPL को मिला 14 साल का शतकवीर, वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, दुनिया कर रही स… – भारत संपर्क| बालको ने टाको के साथ पशु कल्याण कार्यक्रमों के तीन वर्ष किए…- भारत संपर्क| उद्योग मंत्री ने क्षत्रिय राठौर समाज के भवन के विकास कार्यों…- भारत संपर्क