पानी निकाशी हेतु स्वयं नेताप्रतिपक्ष हितानंद ने गैती फावड़ा…- भारत संपर्क

0

पानी निकाशी हेतु स्वयं नेताप्रतिपक्ष हितानंद ने गैती फावड़ा उठाया

कोरबा। रिंग रोड एवं न्यू शांति नगर बालको में बारिश के पानी से लोगों के घर डूबे,निगम शासन जिला प्रशासन,बालको प्रबंधन की निष्क्रियता देख नगर पालिक निगम कोरबा नेताप्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने स्वयं पानी निकाशी की कमान संभाली मोहल्ले वासियों के साथ गैती फावड़ा उठाया। वही प्रभावित लोगों अपने पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ बैठी धरने पर, किया चक्का जाम। बालको के अधिकारियों एवं जनता के बीच पुलिस प्रशासन की मध्यस्थता से बालको अधिकारी सुमंत सिंह ने पानी निकासी की व्यवस्था एवं नाली निर्माण का दिया लिखित आश्वासन दिया। वही बस्तीवासियों का आरोप है कि प्रशासन और निगम ने समय रहते जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं की, जिससे हालात बिगड़ते चले गए। इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने सुबह से ही बस्ती की जल निकासी की जिम्मेदारी संभाल ली। हितानंद अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय निवासियों ने रिंग रोड पर जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। हितानंद अग्रवाल ने बताया कि रिंग रोड पर स्थित न्यू शांति नगर बस्ती बालको संयंत्र के सबसे नजदीक की बस्ती है। वैसे तो बालको आए दिन प्रचार करता रहता है कि उसके द्वारा अनेकों गांव को गोद लिया गया है। परंतु यहां तो दिया तले अंधेरा है। रिंग रोड से लगी बस्ति जो बालकों के सबसे नजदीक की बस्ती है वहीं बालको की वजह से पानी का भराव हो रहा है, जिस पर बालको ध्यान नहीं देता। समय-समय पर रोड जाम एक्सीडेंट एवं रखड़ की समस्या को लेकर आंदोलन किए जाते हैं, वहां भी बालको के द्वारा आश्वासन दिया जाता है। परंतु धरातल पर अब तक कोई कार्य देखने को नहीं मिला। वहां उपस्थित लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन और निगम उनके लिए ठोस कदम नहीं उठाएंगे, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए पुलिस बल तैनात किया है और कहा है कि जल निकासी का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। वही बालको प्रशासन के अधिकारी सुमंत सिंग ,थाना प्रभारी अभिनव सिंग ,राजस्व अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। अंततः लिखीत आश्वासन के बाद धरना चक्का जाम समाप्त हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SA W vs ENG W: महिला वर्ल्ड कप 2025 में रचा गया इतिहास, पहली बार फाइनल खेले… – भारत संपर्क| जबलपुर का अरमान सिंह निकला ‘नसीर अहमद’, युवती को प्रेमजाल में फंसा की शादी;… – भारत संपर्क| Karan Arjun Cast Fees: ‘करण अर्जुन’ के लिए इस स्टार को मिली थी सबसे ज्यादा फीस,… – भारत संपर्क| JNUSU Election: ABVP ने घोषित किए अपने उम्मीदवार, दो स्कूलों में काउंसलर…| मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महाप्रभु जगन्नाथ का लिया दर्शन लाभ: प्रदेश की सुख-समृद्धि और… – भारत संपर्क न्यूज़ …