महाविद्यालयों के डिग्री पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों की रूचि…- भारत संपर्क

0

महाविद्यालयों के डिग्री पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों की रूचि कम, नहीं भर रहे कालेजों के निर्धारित सीट

कोरबा। जिले में लगभग आठ निजी महाविद्यालय संचालित हैं। इन महाविद्यालयों में बीए, बीएससी, बी.कॉम सहित अन्य डिग्री पाठ?क्रम के साथ डिप्लोमा पाठ?क्रम में संचालित हो रहे हैं। लेकिन इन महाविद्यालयों में डिग्री पाठ्यक्रम में प्रवेश की रुचि कम है। इससे प्रबंधनों की मुश्किलें बढ़ रही है। इससे प्रबंधन महाविद्यालयों के संचालन को लेकर चिंतित हैं। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय संबद्ध जिले के 25 शासकीय और निजी महाविद्यालयों के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के पास बुधवार को अंतिम मौका रहा। पिछले कुछ वर्षों की अपेक्षा इस बार सरकारी महाविद्यालयों के बीए, बीएससी, बी.कॉम सहित अन्य डिग्री पाठक्रमों में विद्यार्थियों की प्रवेश कम है। इससे भी कम निजी महाविद्यालयों की है। जिले में सरकारी और निजी महाविद्यालयों को मिलाकर कुल 8215 सीटें हैं। इन सीटों में प्रवेश के लिए 14 हजार 601 आवेदन आए थे। लेकिन इनमें से 37 फीसदी सीटें ही भरी जा सकी है। इसके लिए महाविद्यालय प्रबंधनों की ओर से दो चरणों में प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। लेकिन विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया। हालांकि किसी कारण से प्रवेश से वंचित हो चुके विद्यार्थियों के समक्ष मंगलवार को अंतिम अवसर है। इसके बाद तिथि बढ़ाने की उमीद नहीं है। प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को पोर्टल पर पंजीयन होना अनिवार्य है।पंजीकृत विद्यार्थियों को महाविद्यालय में उपस्थित होना होगा। उपस्थित विद्यार्थियों का महाविद्यालय की ओर से संकायवार प्रावीण्य सूची जारी की जाएगी। इस दौरान चयनित विद्यार्थियों को शुल्क सहित अन्य आवश्यक दस्तोवज जमा करना होगा। महाविद्यालयों में प्रवेश के दौरान विद्यार्थियों ने अलग-अलग महाविद्यालय में प्रवेश के लिए लगभग 14 हजार से अधिक आवेदन किए थे। लेकिन अब प्रवेश प्रक्रिया के दौरान 29&& विद्यार्थियों ने ही प्रवेश लिया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

UP NEET UG 2025 Counseling के लिए 28 जुलाई तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 78 छात्रों पर…| *दुखद घटना ने ज्योति से छीना सहारा तो मुख्यमंत्री ने सिर पर रखा हांथ, तपकरा…- भारत संपर्क| झपटमारी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार – सोने की चेन व…- भारत संपर्क| अरे दामाद जी… शादी की तैयारी में जुटा था ससुराल, साली को भगा ले गया दूल्ह… – भारत संपर्क| यूपी में हिट और बिहार में फ्लॉप… लोकतंत्र में भोजपुरी स्टारडम का रिपोर्ट…