पिता ने मोबाइल नहीं दिया तो सातवीं कक्षा के छात्र ने नाराज…- भारत संपर्क

0
पिता ने मोबाइल नहीं दिया तो सातवीं कक्षा के छात्र ने नाराज…- भारत संपर्क




पिता ने मोबाइल नहीं दिया तो सातवीं कक्षा के छात्र ने नाराज होकर लगा ली फांसी – S Bharat News























नई पीढ़ी के बच्चों को मोबाइल की लत किस कदर लग चुकी है इसका उदाहरण बिलासपुर में देखा गया, जहां मोबाइल न मिलने पर सातवीं कक्षा के बच्चे ने फांसी लगाकर जान दे दी। अब पूरा परिवार सर पीट रहा है। सरकंडा अशोक नगर में रहने वाले देवानंद जायसवाल प्राइवेट जॉब करते हैं। उनका 13 वर्षीय बेटा सोम जायसवाल सातवीं कक्षा का छात्र था। पिछले दिनों उसकी तबीयत खराब थी पिता और पुत्र रात में एक ही कमरे में सो रहे थे। इस दौरान सोम ने अपने पिता से मोबाइल मांगा लेकिन बेटे की तबीयत खराब होने के कारण पिता ने मोबाइल देने से मना करते हुए उसे जल्दी सो जाने के लिए कहा।

बस इतनी सी बात से बेटा नाराज हो गया और कुछ देर बाद वह कमरे से बाहर निकल गया। देवानंद की भी नींद लग गई। जब उनकी नींद खुली तो बेटा नहीं था। आसपास देखा तो बेटे ने फांसी लगा ली थी। तुरंत परिवार उसे फंदे से उतार कर सिम्स से लेकर पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी है ,जहां पेरेंट्स द्वारा डांटने या फिर मोबाइल न देने पर छोटे-छोटे बच्चे खुदकुशी जैसा कदम उठा रहे हैं। इसे लेकर मनोवैज्ञानिक भी हैरान है। उनका कहना है कि जब माता-पिता दिनभर मोबाइल पर चिपके रहते हैं तो बच्चों को भी आदत पड़ जाती है। तो वहीं कई माता-पिता अपनी व्यस्तता के कारण बच्चों के हाथ में मोबाइल लेकर अपनी जिम्मेदारी से भागते हैं। यह भी आफत का संकेत है तो वही बच्चों को जिस तेजी से मोबाइल की लत लग रही है वह चिंता का विषय है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय — भारत संपर्क| क्या CID में खत्म होगा ACP प्रद्युमन का सफर? खुद शिवाजी साटम ने बता दी सच्चाई – भारत संपर्क| केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Meghalaya board 10th result 2025: मेघालय बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज होगा जारी,…| iPhone 17 Pro में मिलेगा तगड़ा कैमरा! पहले से होगा दोगुना पावरफुल – भारत संपर्क