नशीली दवाइयां खरीदने वाले 8 गिरफ्तार- भारत संपर्क

0

नशीली दवाइयां खरीदने वाले 8 गिरफ्तार

 

कोरबा। नशीली दवाईयां खरीदने के आरोप में पुलिस ने 8 युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इसमें कुसमुंडा निवासी सुनील कुमार यादव, चाकाबुड़ा निवासी संगीत कुमार पटेल, छुरी निवासी भीम जनवार, बांकीमोंगरा निवासी रमेश यादव, कटघोरा निवासी विक्रांत बंजारे, घुंचापुर कटघोरा का रहने वाला मोहनदास महंत, पुरानी बस्ती निवासी उमेश श्रीवास और दीपका निवासी सुनील सोनी शामिल हैं। सभी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई को कटघोरा थाना क्षेत्र में चकचकवा पहाड़ बायपास मार्ग पर नशीली दवा की जखीरा के साथ गोपाल यादव उर्फ मलिंगा पकड़ा था। उसके पास से 4&20 नग नशीली दवा जब्त की गई थी। पूछताछ में गोपाल ने जिन लोगों को नशीली दवा बेचना स्वीकार किया उन्हें पकड़ा गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बालको ने ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए लागू की शिक्षा…- भारत संपर्क| कोयला व्यापारी आत्महत्या प्रकरण में चार आरोपी गिरफ्तार, 33…- भारत संपर्क| फेसबुक पेज पर हिंदू देवी देवताओं और महापुरुषों को दी जा रही…- भारत संपर्क| Wd,Wd,Wd,Wd,Nb,4,6… मैच में गेंदबाजी भूल गए संदीप शर्मा, बौखला गए राहुल द… – भारत संपर्क| पेड़ से टकराने के बाद कार में लगी आग, चालक जिंदा जला, पसान…- भारत संपर्क