सीएमएचओ ने डेंगू रथ को दिखाई हरी झण्डी – भारत संपर्क न्यूज़ …

0
सीएमएचओ ने डेंगू रथ को दिखाई हरी झण्डी – भारत संपर्क न्यूज़ …

रायगढ़, 1 अगस्त 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी ने आज डेंगू रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ विभिन्न वार्डो एवं मोहल्ले में जाकर लोगों के बीच डेंगू के लक्षण एवं उसके बचाव के संबंध में जानकारी देगी। इस दौरान सीएमएचओ ने टेमीफॉस 1 ली. पानी में  2.5 मि.ली. लेकर इस प्रकार से 10 ली. का घोल तैयार कर प्रभावित क्षेत्र वार्ड क्रम-20 जुना बड़पारा, भूपदेव गंज, रामगुड़ी पारा, छोटे अतरमुड़ा, कोष्टापारा, गाँधी गंज, गांजा चौक, 2, 4,16,19,20,21, 13 तथा 12 के वार्डो का सघन सर्वें कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। इन ग्रसित क्षेत्रो में डेंगू से बचाव हेतु सघन अभियान कार्यक्रम कार्य करने को निर्देशित किया गया। जिस घर में सोर्स रिडक्शन कार्य किया जायें वहा पर माक्र्र पेन द्वारा एसआर डेट व 1,2,3,4 का क्रम लेकर कार्य करने का निर्देश करेंगे। अधिकारी-कर्मचारियों के लिए प्रात:10 बजे से 2:30 बजे तक सोर्स रिडक्शन का कार्य करने का समय निर्धारित किया गया तथा टीकाकरण दिवस मंगलवार एवं शुक्रवार को संपूर्ण टीकाकरण करने के पश्चात 11 से 2 बजे तक डेंगू कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया। जिसमें स्थानीय कार्यालय के जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. टी. जी.कुलवेदी,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बी. पी. पटेल, नोडल अधिकारी डॉ.केनन डेनियल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक  रंजना पैंकरा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक . पी.डी.बस्तिया, जिला एपिडर्मियोलॉजिस्ट डॉ. कल्याणी पटेल आरएमएनसीएच, डॉ राजेश मिश्रा, डीपीएचएन सीमा बरेठ, प्रभारी मीडिया अधिकारी उमा महंत भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Gorakhpur Airport: दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 180 यात्री… लैंड होने के बा… – भारत संपर्क| Railway News: नहीं पहुंच पाया था महाकुंभ, अब 50 लाख रुपये दे रेलवे……| Vivo V50e हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स के साथ लॉन्च, प्रोसेसर-बैटरी भी… – भारत संपर्क| केंद्रीय कोयला मंत्री कृष्णा रेड्डी ने रतनपुर में किए मां…- भारत संपर्क| JAAT के बाद इमरान हाशमी ने अजय देवगन को भी धोया! एक ‘फौजी’ दो सुपरस्टार्स के आगे… – भारत संपर्क