सर्वमंगला पुल मार्ग से आवाजाही हुई मुश्किल- भारत संपर्क

0

सर्वमंगला पुल मार्ग से आवाजाही हुई मुश्किल

कोरबा। सर्वमंगला पुल से बरमपुर चौक तक की लगभग डेढ़ किलोमीटर की सड़क पर आवाजाही मुश्किल हो गया है। चौड़ीकरण होते ही चालक भारी वाहनों को बीच सड़क पर मनमाने ढंग से खड़ी कर रहे हैं। धूल के गुबार और मवेशी के जमावड़े की वजह से हर पर हादसे की आशंका बनी रहती है। बावजूद इसके प्रशासन इसे लेकर गंभीर नहीं है।इस मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम जारी है। मार्ग पर कोयला से लदी भारी वाहनों का अत्यधिक दबाव है। गाड़ी से कोयला के कण जमीन पर गिर रहे हैं। इस कारण सड़क पर धूल की मोटी परत जम गई है। पुल पर सड़क के फुटपाथ पर सुबह से देर रात तक मवेशियों का जमावड़ा रहता है। बारिश थमते ही भारी वाहनों के तेजरफ्तार वाहनों के बीच धूल के गुबार से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दोपहिया वाहन चालकों के आंखों में धूल के कण चली जाती है। धूल की वजह से अन्य वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन दिखाई नहीं पड़ती। इससे हर पल हादसे की आंशका बनी रहती है। इधर सर्वमंगला और बरमपुर चौक के जर्जर सड़क के निर्माण को लेकर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब स्थिति यह है कि चौक पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जबकि यह गेवरा, कुसमुंडा, दीपका, बांकीमोंगरा सहित अन्य उप नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग है। मार्ग पर देर रात तक लोगों की आवाजाही होती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गेवरा खदान में डोजर मे लगी आग, ऑपरेटर ने कूदकर बचाई जान- भारत संपर्क| काव्या मारन के 39.25 करोड़ डूब गए! IPL 2025 में कर दिया घाटे का सौदा? – भारत संपर्क| लाल आतंक के अंत में सुरक्षा बलों की भूमिका सराहनीय – केंद्रीय गृह मंत्री – भारत संपर्क न्यूज़ …| UP: रामनवमी की शोभायात्रा में जमकर बवाल, पुलिस और भक्तों में हुई झड़प; हैरा… – भारत संपर्क| बिहार: 1.5 करोड़ के जेवर के साथ 7 चोर पकड़े, पलक झपकते साफ कर देते थे…