बोल बम सेवा समिति गोड़पारा के कांवरिये साउथ बिहार एक्सप्रेस…- भारत संपर्क

बिलासपुर । सावन के महीने में बाबा धाम की यात्रा करने के लिए आज सैकड़ो की ताकत में कांवरियो का दल देवघर के लिए रवाना हुए, कल सुल्तानगंज से जल लेकर 125 किलोमीटर पद यात्रा करेंगे और देवघर में बाबा को जल अर्पित करेंगे। आज गोडपारा के कांवरिया बोल बम सेवा समिति के कावरिया दल जैसे ही स्टेशन पहुंचा उज्जैन की तर्ज पर सेवा समिति के सदस्यों के डमरू बाजा बजाया और बम बम भोले के गीत गाते हुए पूरे स्टेशन को भक्ति मय कर दिया और तो और बोल बम सेवा समिति के सदस्यों ने साउथ बिहार एक्सप्रेस को फूलों से सजाया और यहां पर और यहां पर बाबा का दरबार भी सजाया है बाबा के दरबार में श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे हैं और प्रसाद का वितरण भी किया गया। बिलासपुर स्टेशन में साउथ बिहार एक्सप्रेस से सांवरिया देवघर के लिए रवाना हुए। बोगी में डमरू वाले बाजा के साथ कांवरिया दल झुम के नाचे और यहां से सैकड़ो की तादाद में श्रद्धालु का कांवरिया दल बाबा बैजनाथ धाम के लिए के लिए रवाना हुए हैं। बोल बम सेवा समिति गोडपारा के अभिषेक गुप्ता, तेजेश्वर वर्मा, प्रदीप मिश्रा ,अमित दुबे ,मोंटी गुप्ता, सुमित सिदारा, अमित गुप्ता, पीतांबर सोनी, अंकुश चौधरी, मालू, शुभम श्रीवास, सुशील पवार, रवि गुप्ता, प्रमोद मिश्रा, आमोद मिश्रा, लाल कश्यप, दीपक दीक्षित, आकाश श्रीवासन, अमित अमित श्रीवासन विक्की गुप्ता ईश्वर रजक वैभव श्रीवासन के साथ कांवरियों का दल स्टेज ट्रेन में बम बम भक्ति के गीत गाते हुए बाबा धाम जाएंगे। कल सुल्तानगंज से जल लेकर बोल बम नारे लगाते हुए पदयात्रा करेंगे। 9 अगस्त को कांवरिया डाल वापसी करेगा।

1996 से लगातार कर रहे पदयात्रा
बिलासपुर। सावन के महीने में पिछले 28 सालों से भोला भंडारी बोल बम समिति बिलासपुर देवघर की यात्रा कर रहा है। भोला भंडारी बोल बम समिति के प्रमुख सदस्य सतीश सिंह ,रंगनादम , पंकज तिवारी विकास शुक्ला पंकज तिवारी, विजयताम्रकार, गुड्डा पांडे, दिनेश निर्मलकर हरीश राठौर, नरेश गुप्ता, बाला गुप्ता, के साथ आज 45 कावरियो का दल बाबा धाम के लिए रवाना हुए। रंगनादम ने बताया कि की की बाबा बैजनाथ देश के12 मनोकामना ज्योतिर्लिंग में से एक है और यहां पर सावन के महीने में जो मनोकामना मांगी जाती है वह पूरी होती है। और हर साल देवघर से आने के बादआने के बाद से आज हम लोग 365 दिन इंतजार करते हैं कि हमें देवघर कब जाना है और जल उठाकर बाबा पर अर्पित करना है यह यात्रा हमारे लिए जीवन के हर साल के लिए बहुत महत्वपूर्ण यात्रा होती है । यह मनोकामना ज्योतिर्लिंग है हम बाबा के पास जो भी मांगते हैं और यह ग्रुप बहुत अच्छा ग्रुप है हम लोग सेवा करते हुए भी जाते हैं और हम लोग बिलासपुर शहर के उन्नति के लिए विकास के लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं और विजय ताम्रकार ने बताया कि बोल बम बोल बम का यात्रा 1996 से लगातार अनवरत यात्रा चल रही है 120 किलोमीटर की दूरी पैदल यात्रा करते थे। सुल्तानगंज से देवघर की 120 किलोमीटर की दूरी बोल बम के साथ 5 दिन की यात्रा होती है और बहुत बढ़िया होती है एक परिवार की तरह सब रहते हैं । 1996 में जब पद यात्रा शुरू करने गए थे तो10 किलोमीटर 10 किलोमीटर दूर तक कोई सुविधा नहीं होती थी दुकान नहीं होती थी पगडंडी से चलते थे। रास्ते में पत्थर और कांटे भी मिलते थे फिर भी देवघर हम पहुंच जाते थे। उस समय लगभग 10 दिन लग जाते थे और आज हमारी यह पद यात्रा तीन से चार दिन में पूरी हो जाती है। कांवरिया दल में प्रमुख रूप से राजेंद्र भंडारी राजेंद्र भंडारी, अजय श्रीवासन, फौजी मनोज मिश्रा आशीष शुक्ला, पिंकू मिश्रा, बंटी कटेलिया, सुशील सिंह रणविजय सिंह,तोरवा की रहने सरोज साहू,आशा राय, किरण तिवारी, प्रिया साहू, भी बाबा बैजनाथ की यात्रा पर निकले हैं, सरोज साहू ने बताया कि पिछले 20 सालों से यात्रा कर रही हैं । अनिल साहू भी लगभग 30 साल से बाबा धाम की यात्रा कर रहे हैं। बच्चे पहले छोटे थे तो अनिल साहू अकेले जाते थे अब सरोज और अनिल अपने बच्चों के साथ बाबा धाम की यात्रा में जा रहे हैं।
