सरप्लस शिक्षकों को कमी वाले स्कूलों में किया गया स्थानांरित,…- भारत संपर्क

0

सरप्लस शिक्षकों को कमी वाले स्कूलों में किया गया स्थानांरित, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

 

कोरबा। जिले में सरकार की ओर से संचालित किए जा रहे अलग-अलग केटेगरी के विद्यालयों को बेहतर करने के लिए कोशिश चल रही है। शिक्षा सत्र शुरू होने के बाद व्यवस्था का विश्लेषण किया जाना जारी है। शिक्षा विभाग ने रिपोर्टिंग कराने के साथ उक्त विद्यालयों में 106 सरप्लस शिक्षकों की पदस्थापना कराई है जो या तो शिक्षकविहीन थे या एकल शिक्षक थे। इससे व्यवस्था ठीक होगी और पढ़ाई ठीक होगी।
जिले के पांच विकासखंड के अंतर्गत ली गई जानकारी के आधार पर इतने शिक्षक सरप्लस मिले हैं। प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की दर्ज संख्या के अनुपात में पदस्थ शिक्षकों की संख्या पता की गई। इस आधार पर स्पष्ट हुआ कि 106 शिक्षक अतिशेष हैं और संबंधित संस्थाओं में इनकी उपयोगिता नहीं है बल्कि इनकी सेवाएं कहीं और ली जानी चाहिए जहां वाकय आवश्यकता है। शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों को कमी से जूझ रहे संस्थाओं में भेजने का आदेश जारी किया है। बताया गया कि शिक्षकों की सहमति से उनकी पदस्थापना जिला शिक्षा अधिकारी तामेश्वर उपाध्याय ने की और पठन-पाठन शुरू कराने को कहा। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज चौबे, उपाध्यक्ष नरेंद्र चंद्रा, राजेंद्र नायक और अन्य ने इस आदेश का स्वागत किया। कहा गया कि इस व्यवस्था से निश्चित तौर पर उन संस्थाओं की व्यवस्था बेहतर होगी और विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा जहां पर शिक्षकों की कमी से समस्याएं थी। विषय पर गंभीरता दिखाने के साथ जो कार्य किया गया है वह अच्छा है और यह परिणाम देने वाला साबित होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सहारनपुर: रात में आकर पेट्रोल पंप पर चिपका गए अपना QR कोड… मिजोरम पहुंचने… – भारत संपर्क| दो बार की शादी, दोनों पत्नियां आशिक संग फरार… माथा पीटता रह गया पति; 2…| Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान हैंडशेक विवाद के बाद ACC का बड़ा फैसला, जानें… – भारत संपर्क| DUSU Election Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष की क्या पावर होती है और क्या…| शेरनियों से भिड़ गया नन्हा हनी बैजर, फिर देखिए क्या हुआ…VIDEO वायरल