पति- पत्नी गए थे खेत में रोपा लगाने, पीछे से चोर ने नगद रकम…- भारत संपर्क

0
पति- पत्नी गए थे खेत में रोपा लगाने, पीछे से चोर ने नगद रकम…- भारत संपर्क




पति- पत्नी गए थे खेत में रोपा लगाने, पीछे से चोर ने नगद रकम और थाली चुरा ली – S Bharat News























तखतपुर के ग्राम बीजा में रहने वाला छोटू मरावी 1 अगस्त की दोपहर अपने घर पर ताला लगाकर पत्नी के साथ खेत में रोपाई कर रहा था। जब दोनों शाम को लौटे तो देखा कि घर में मौजूद पलंग के नीचे रखा नगद 6500 रु और दो स्टील की थाली गायब है। चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने संदिग्ध राहुल ठाकुर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली, जिसके कब्जे से स्टील की थाली और ₹500 मिले। एक दिन में ही वह ₹6000 खर्च कर चुका था, जिसे जेल भेज दिया गया है।


error: Content is protected !!




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘फुस्स पटाख…’ नवजोत सिंह सिद्धू ने Live मैच में उड़ाया एमएस धोनी का मजाक-… – भारत संपर्क| *अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क