कोल एम्प्लाइज फोरम के साथ चेयरमैन की बैठक 4 को- भारत संपर्क
कोल एम्प्लाइज फोरम के साथ चेयरमैन की बैठक 4 को
कोरबा। कोल एम्प्लाइज फोरम के पदाधिकारियों के साथ सीआईएल चेयरमैन पीएम प्रसाद की होने वाली बैठक अब 4 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे होगी। पहले यह बैठक 3 अगस्त को निर्धारित थी।कोल एम्प्लाइज फोरम नागपुर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बिमन मित्रा ने बताया कि सीआईएल चेयरमैन के साथ प्रस्तावित बैठक कोलकाता स्थित कोल भवन में होगी। बैठक सीपीआरएम ई, सीपीआरएमएस एन ई के तहत अल्प सीएमपीएस पेंशन और चिकित्सा लाभ में वृद्धि के संदर्भ में होने जा रही है। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।