इकाई चालू करते समय हुआ वाइब्रेशन, रख रखाव के बाद भी चालू…- भारत संपर्क
इकाई चालू करते समय हुआ वाइब्रेशन, रख रखाव के बाद भी चालू नहीं हो सकी यूनिट
कोरबा। बिजली उत्पादन कंपनी ने हसदेव ताप विद्युत गृह एक नंबर को वार्षिक रखरखाव के लिए बंद किया है। कई दिनों तक यूनिट की मरम्मत की गई है। हाल ही में इसे चालू किया गया तो यूनिट से वाइब्रेशन आना शुरू हो गया। इसे देखते हुए प्रबंधन ने इस इकाई को फिर से बंद कर दिया है। यूनिट कब तक शुरू होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। लेकिन इस यूनिट के उत्पादन के बाहर होने से छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी को 210 मेगावाट विद्युत का नुकसान हो रहा है। इससे कंपनी पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। वार्षिक रखरखाव के लिए बंद हसदेव ताप विद्युत गृह की 210 मेगावाट की इकाई उत्पादन में नहीं आ सकी है। इससे बिजली उत्पादन कंपनी को रोजाना भारी नुकसान हो रहा है।हसदेव ताप विद्युत गृह में 210-210 मेगावाट की चार इकाईयां है। इनसे 840 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाता है। एक इकाई के बंद होने से तीन इकाईयां काम कर रही हैं। लेकिन इन इकाईयों को भी बिजली उत्पादन कंपनी पूरी क्षमता से नहीं चला रही है। चारों इकाईयों से लगभग 250 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, जो इनकी उत्पादन क्षमता से काफी कम है। इसी संयंत्र में 500 मेगावाट की एक अन्य इकाई है। इससे भी बिजली उत्पादन कंपनी लगभग 292 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही है। इस बीच प्रदेश में बिजली की मांग काफी कम हो गई। शुक्रवार को भी प्रदेश में बिजली की जरूरत लगभग 3500 मेगावाट के आसपास बनी हुई थी, जो मई-जून और जुलाई की तुलना में बेहद कम है।